मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

भारत के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के दौरान बोरोवेक होंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच

मुख्य कोच ऐंड्रयू मक्डॉनल्ड विश्व कप के बाद छुट्टी पर जाएंगे

Australia assistant coach Andre Borovec will coach the team for the T20I series against India

आंद्रे बोरोवेक भारत के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ के दौरान ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच होंगे  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के कोच ऐंड्रयू मक्डॉनल्ड वनडे विश्व कप के बाद आराम करने के लिए स्वदेश लौटेंगे और सहायक कोच आंद्रे बोरोवेक भारत के ख़िलाफ़ अगले गुरुवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में पहली बार सीनियर टीम की कमान संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया पहले से ही पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जॉश हेज़लवुड, मिशेल मार्श और कैमरन ग्रीन को टी20 श्रृंखला से आराम दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी मैथ्यू वेड करेंगे।
मैकडॉनल्ड 14 दिसंबर को पर्थ में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज़ से पहले वापस टीम के साथ जुड़ेंगे। उन्होंने अगस्त के अंत में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 श्रृंखला से भी आराम लिया था, जहां सहायक माइकल डि वेनुटो ने कमान संभाली थी। एक साल के लंबे दौरे के बाद डि वेनुटो को भी आराम दिया गया है। बोरोवेक के लिए यह राष्ट्रीय टीम को प्रशिक्षित करने का पहला मौक़ा है।
45 वर्षीय बोरोवेक ने भले प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी नहीं खेला है लेकिन वह काफ़ी लंबे समय से कोचिंग करते आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्हें बहुत सम्मान दिया जाता है। उन्होंने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत विक्टोरियन ग्रेड क्रिकेट में गीलॉन्ग के साथ की थी। इसी क्लब में उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में 23 वर्षों से अधिक समय तक 330 मैच खेले हैं। अपने खेल करियर के अंतिम समय में उन्होंने क्लब में मैकडॉनल्ड को भी कोच किया था।
इसके बाद बोरोवेक मेलबर्न रेनेगेड्स और विक्टोरिया में मक्डॉनल्ड के साथ ही कोचिंग की, जहां 2018-19 में उनकी टीम ने बीबीएल का ख़िताब भी जीता।
सहायक कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के साथ उनकी पहली नियुक्ति 2021 में कैरेबियन और बांग्लादेश के दौरे के दौरान हुई। वह 2022 के पाकिस्तान दौरे पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ थे। मई 2022 में जब ऐंड्रयू मक्डॉनल्ड ने मुख्य कोच की भूमिका निभाई तो उन्हें पूर्णकालिक सहायक के रूप में ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ़ में शामिल किया गया।
व्यस्त शेड्यूल के कारण होने वाली थकान से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने हाल के वर्षों में नियमित रूप से कोचिंग स्टाफ़ को लेकर इस तरह के फ़ैसले लिए हैं।
पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने 2018 में पूर्णकालिक कोच बनने से पहले डैरेन लेहमैन के कार्यकाल के दौरान कुछ सीरीज़ में कोच के रूप में काम किया था, जबकि ऐंड्रयू मक्डॉनल्ड ने भी लैंगर के कार्यकाल के दौरान कई बार सफे़ेद गेंद की श्रृंखलाओं के दौरान कोचिंग का कार्यभार संभाला था।

ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo असोसिएट एडिटर हैं