मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

सीमित ओवर सीरीज़ के लिए अक्तूबर-नवंबर में भारतीय पुरूष टीम जाएगी ऑस्ट्रेलिया

भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में पहली बार डे-नाईट टेस्ट मैच खेलेगी

Virat Kohli walks back after holing out for 84, Australia vs India, Champions Trophy semi-final, Dubai, March 4, 2025

भारतीय पुरूष टीम ऑस्ट्रेलिया में वनडे और T20I सीरीज़ खेलेगी  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 के लिए अपने होम समर (घरेलू अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल) की घोषणा कर दी है। भारत की पुरूष टीम अक्तूबर-नवंबर में तीन वनडे और पांच T20I की सीरीज़ खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी। 2024-25 को होम सीज़न के दौरान जब भारतीय पुरूष टीम ऑस्ट्रेलिया गई थी, तो उन्होंने सिर्फ़ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली थी। 17 साल बाद डार्विन में फिर से कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा, वहीं भारतीय टीम से सीरीज़ के बाद ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों की ऐशेज़ सीरीज़ खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए होम समर की शुरुआत अगस्त से हो जाएगी, जब साउथ अफ़्रीका की टीम तीन T20I और तीन वनडे खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।

ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम का 2025-26 होम समर शेड्यूल

बनाम साउथ अफ्रीका
10 अगस्त: पहला T20I, डार्विन
12 अगस्त: दूसरा T20I, डार्विन
16 अगस्त: तीसरा T20I, केर्न्स
19 अगस्त: पहला वनडे, केर्न्स
22 अगस्त: दूसरा वनडे, मैके
24 अगस्त: तीसरा वनडे, मैके
बनाम भारत
19 अक्टूबर: पहला वनडे, पर्थ स्टेडियम
23 अक्टूबर: दूसरा वनडे, एडिलेड
25 अक्टूबर: तीसरा वनडे, एससीजी
29 अक्टूबर: पहला T20I, कैनबरा
31 अक्टूबर: दूसरा T20I, एमसीजी
2 नवंबर: तीसरा T20I, होबार्ट
6 नवंबर: चौथा T20I, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर: पांचवां T20I, गाबा
पुरुष ऐशेज़
21-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ स्टेडियम
4-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, गाबा (D/N)
17-21 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, एडिलेड
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, MCG
4-8 जनवरी, पांचवां टेस्ट, SCG

भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

वहीं भारतीय महिला टीम भी इस ऑस्ट्रेलियाई समर सीज़न में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और पर्थ के वाका स्टेडियम में डे-नाईट टेस्ट मैच खेलेगी। फिर से बने वाका स्टेडियम में यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा।
यह टेस्ट मैच 6 से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम तीन T20I और तीन वनडे भी खेलेगी। इस सीरीज़ से पहले इंडिया ए की टीम भी लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जिसका पूरा शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

शेड्यूल

15 फ़रवरी: पहला T20I, SCG
19 फ़रवरी: दूसरा T20I, कैनबरा
21 फ़रवरी: तीसरा T20I, ऐडिलेड
24 फ़रवरी: पहला वनडे, ऐलन बॉर्डर फ़ील्ड
27 फ़रवरी: दूसरा वनडे , होबार्ट
1 मार्च: तीसरा वनडे, जंक्शन ओवल
6-9 मार्च: इकलौता टेस्ट, वाका (D/N)