मैथ्यू वेड का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, कोचिंग का किया रुख़
वेड BBL सहित अन्य फ़्रैंचाइज़ी T20 टूर्नामेंट खेलते रहेंगे
ESPNcricinfo स्टाफ़
29-Oct-2024
Matthew Wade जून में हुए T20 world cup में ऑस्ट्रेलियाई दल का हिस्सा थे • Getty Images
मैथ्यू वेड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के साथ ही कोचिंग का रुख़ किया है। वह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आगामी T20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को कोचिंग देंगे।
वेड जून में हुए T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई दल का हिस्सा थे और इसके बाद सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर वेड को ऑस्ट्रेलिया के दल में जगह नहीं मिली। जिसके बाद उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना तय माना जा रहा था। मार्च में ही उन्होंने लाल गेंद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
हालांकि वेड BBL और अन्य फ़्रैंचाइज़ी T20 टूर्नामेंट खेलते रहेंगे। वह BBL में होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा हैं। वह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ T20 श्रृंखला में आंद्रे बोरोवेक की अगुवाई वाले कोचिंग दल का हिस्सा होंगे। अनौपचारिक रूप से वह वनडे सीरीज़ के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग दल से जुड़े रहेंगे। वहीं एंड्र्यू मक्डॉनल्ड की अगुवाई वाला कोचिंग दल भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेगा।
वेड ने कहा, "मुझे पता था कि T20 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा समय समाप्त होने वाला है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास और कोचिंग की भूमिका के संबंध में पिछले छह महीनों से मेरी जॉर्ज (बेली) और एंड्र्यू (मक्डॉनल्ड) से चर्चा हो रही थी। पिछले कुछ वर्षों से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था और मैं इस नई भूमिका के लिए काफ़ी उत्सुक और आभारी भी हूं।"
वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2011 से 2024 के बीच कुल 36 टेस्ट, 97 ODI और 92 T20I खेले। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ऑस्ट्रेलिया की T20 वर्ल्ड कप जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। सेमीफ़ाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 17 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।
4 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की श्रृंखला शुरू होनी है। जबकि तीन T20 मैचों की श्रृंखला 14 नवंबर से शुरू होगी और 18 नवंबर को समाप्त होगी। पाकिस्तान ने भी आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मोहम्मद रिज़वान को अपना नया सफ़ेद गेंद कप्तान नियुक्त किया है।