मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

रिज़वान नए सफ़ेद गेंद कप्तान, बाबर, नसीम और अफ़रीदी की पाकिस्तान दल में वापसी

ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए दल चयनित, PCB के अनुबंध की शीर्ष श्रेणी में बाबर और रिज़वान मौजूद

Babar Azam has been rested by Pakistan's selectors, Multan, October 13, 2024

हालांकि बाबर, नसीम और अफ़रीदी ज़िम्बाब्वे दौरे का हिस्सा नहीं होंगे  •  AFP/Getty Images

मोहम्मद रिज़वान को पाकिस्तान की सफ़ेद गेंद क्रिकेट का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान के दल से बाहर की गई बाबर आज़म, नसीम शाह और शाहीन शाह अफ़रीदी की तिकड़ी की आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित पाकिस्तान के दल में वापसी हुई है। हालांकि यह तीनों ही ऑस्ट्रेलिया के बाद ज़िम्बाब्वे में होने वाली वनडे और T20 सीरीज़ के लिए चयनित दल में शामिल नहीं किए गए हैं। वहीं रिज़वान भी ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ T20 सीरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। T20 सीरीज़ में पाकिस्तान टीम की कमान सलमान आग़ा संभालेंगे।
इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट के लिए केंद्रीय अनुबंध की नई सूची भी जारी की है। रिज़वान के अलावा बाबर ने ए कैटेगरी में अपनी जगह बरक़रार रखी है लेकिन अफ़रीदी को ए के बजाय बी कैटेगरी में रखा गया है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज़ जीती और उन्हें बी कैटेगरी में बरक़रार रखा गया है।
हालांकि फ़ख़र ज़मान को आठ वर्षों में पहली बार PCB का केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा है। उनकी फ़िटनेस को लेकर संशय की स्थिति थी लेकिन हाल ही में PCB और उनके रिश्तों में खटास भी देखी गई थी, जब PCB ने बाबर के समर्थन में पोस्ट करने के बाद फ़ख़र को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
फ़ख़र के अलावा इमाम उल हक़ को भी केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा है और उन्हें किसी भी दल में जगह नहीं दी गई है। बहरहाल पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा 4 नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर को समाप्त होगा। जबकि ज़िम्बाब्वे दौरा 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरा

ODI दल : आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, अराफ़ात मिन्हास, बाबर आज़म, फैसल अकरम, हारिस रउफ़, हासीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान ग़ुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर और कप्तान), मुहम्मद इरफ़ान ख़ान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आग़ा, शाहीन शाह अफ़रीदी
T20I दल : अराफ़ात मिन्हास, बाबर आज़म, हारिस रउफ़, हसीबुल्लाह, जहांदाद ख़ान, मोहम्मद अब्बास अफ़रीदी, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर और कप्तान), मुहम्मद इरफ़ान ख़ान, नसीम शाह, ओमेर बिन यूसुफ़, साहिबज़ादा फ़रहान, सलमान अली आग़ा, शाहीन शाह अफ़रीदी, सुफ़ियान मोक़िम, उस्मान ख़ान

ज़िम्बाब्वे दौरा

ODI दल : आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, अबरार अहमद, फैसल अकरम, हारिस रउफ़, हसीबुल्लह (विकेटकीपर), कामरान ग़ुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर और कप्तान), मुहम्मद इरफ़ान ख़ान, सईम अयूब, , शाहनवाज़ दहानी, तैयब ताहिर
T20I दल : सलमान आग़ा (कप्तान) अहमद दनियाल, अराफ़ात मिन्हास, हारिस रउफ़, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद ख़ान, मोहम्मद अब्बास अफ़रीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफ़ान ख़ान, ओमेर बिन यूसुफ़, क़ासिम अकरम, साहिबज़ादा फ़रहान, सुफ़ियान मोक़िम, तैयब ताहिर, उस्मान ख़ान

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।