मैच (11)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

बाबर आज़म के समर्थन में पोस्ट करने पर फ़ख़र ज़मान को PCB ने भेजा कारण बताओ नोटिस

PCB ने कहा है कि फ़ख़र ने पाकिस्तान में इस खेल को बदनाम किया है

Babar Azam was trapped lbw for 30 by Chris Woakes, Pakistan vs England, 1st Test, Multan, 1st day, October 7, 2024

PCB ने कहा था कि बाबर को आराम दिया गया है  •  Getty Images

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जारी टेस्ट श्रृंखला में बाबर आज़म को पाकिस्तान के दल से बाहर किए जाने के बाद फ़ख़र ज़मान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाबर को बाहर किए जाने की ख़बर बाहर आने पर फ़ख़र ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्वीटर) पर इस संबंध में टिप्पणी की थी। जबकि उस समय तक PCB ने अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए दल की घोषणा भी नहीं की थी।
फ़ख़र ने इस फ़ैसले को चिंताजनक बताते हुए कहा था कि पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक बाबर को बाहर किया जाना ग़लत संदेश देगा। फ़ख़र ने PCB को खिलाड़ियों को नीचा दिखाने के बजाय उन्हें संरक्षित करने की मांग की थी।
PCB ने इस पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ESPNcricinfo को बताया है कि बोर्ड ने पाकिस्तान में इस खेल को बदनाम करने के लिए फ़ख़र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। PCB ने कहा है कि एक केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी होने के नाते फ़ख़र को अपने एंप्लॉयर के ख़िलाफ़ सार्वजनिक तौर पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। ऐसा माना जा रहा है कि PCB फ़ख़र द्वारा निजी तौर पर शिकायत न किए जाने को लेकर नाराज़ है।
ESPNcricinfo को प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़ख़र ने अब तक उस नोटिस का जवाब नहीं दिया है। आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर जुर्माना फ़ख़र के जवाब पर निर्भर करेगा। अभी की स्थिति के अनुसार फ़ख़र ने उसके बाद कोई टिप्पणी नहीं की है और उनका पोस्ट अभी भी X पर मौजूद है।
पिछले दो वर्ष से टेस्ट में ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे बाबर को बाहर किए जाने के पीछे PCB ने ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे और साउथ अफ़्रीका में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला का हवाला देते हुए कहा था कि बाबर को आराम दिया गया है। हालांकि PCB का यह दावा गले उतरने लायक इसलिए भी नहीं था क्योंकि बाबर ने ख़ुद PCB से किसी तरह के आराम की मांग नहीं थी बल्कि वह तो इस समय जारी टेस्ट मैच खेलने के इच्छुक थे। पाकिस्तान इस समय श्रृंखला में 0-1 से पीछे है।

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।