बांग्लादेश ने कोहली पर फ़ेक फ़ील्डिंग का आरोप लगाया
नुरुल हसन का कहना है कि भारत को पांच पेनाल्टी रन का नुक़सान होना चाहिए था
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्दालेशी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के एडिटोरियल फ़्रलांसर कुणाल किशोर ने किया है।