मैच (16)
द हंड्रेड (महिला) (2)
द हंड्रेड (पुरूष) (3)
Top End T20 (4)
CPL (2)
One-Day Cup (4)
AUS vs SA (1)
ख़बरें

बड़ौदा, बेंगलुरू, लखनऊ और मुंबई में आयोजित होंगे WPL 2025 के मैच

यह टूर्नामेंट 14 फ़रवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेगा और पहली बार यह चार शहरों में आयोजित होगा

RCB players celebrate their maiden WPL title win, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, final, WPL, Delhi, March 17, 2024

पिछली बार WPL का ख़िताब RCB ने जीता था  •  BCCI

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का आयोजन पहली बार चार शहरों में होगा। एक महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट 14 फ़रवरी से 15 मार्च के बीच बड़ौदा, बेंगलुरू, लखनऊ और मुंबई में आयोजित होगा, जिसमें एलिमिनेटर और फ़ाइनल सहित कुल 22 मैच खेले जाएंगे।
BCCI द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार WPL सीज़न-3 का पहला लेग 14 फ़रवरी से बड़ौदा के BCA स्टेडियम में गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और मेज़बान गुजरात जायंट्स (GG) के बीच मैच से शुरू होगा। बड़ौदा में कुल छह मैच खेले जाएंगे और सभी पांच टीमें दो-दो मैच खेलेंगी।
इसके बाद टूर्नामेंट बेंगलुरू चला जाएगा, जहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में 21 फ़रवरी को RCB और मुंबई इंडियंस (MI) का मैच होगा। बेंगुलुरू में सर्वाधिक आठ मैच खेले जाएंगे और 1 मार्च को वहां अंतिम मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मेज़बान RCB के बीच आयोजित होगा।
टूर्नामेंट का तीसरा चरण लखनऊ में होगा, जहां मेज़बान UP वॉरियर्स (UPW) की टीम 3 मार्च को GG से भिड़ेगी। लखनऊ में सिर्फ़ चार मुक़ाबले होंगे और 8 मार्च को वहां UPW और RCB का मुक़ाबला होगा।
इसके बाद अंतिम दौर के मुक़ाबलों के लिए टीमें मुंबई रवाना हो जाएंगी, जहां के ब्रेब्रोन स्टेडियम में एलिमिनेटर और फ़ाइनल सहित कुल चार मुक़ाबले खेले जाएंगे। एलिमिनेटर 13 मार्च और फ़ाइनल 15 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में किसी भी दिन डबल हेडल मुक़ाबले नहीं खेले जाएंगे और इस दौरान आठ दिन ऐसे भी रहेंगे, जब दिन में कोई मैच ना हों।
आप इस टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल को यहां देख सकते हैं।