मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

बीसीसीआई ने बढ़ाया घरेलू क्रिकेटरों की दैनिक राशि

पुरूष और महिला क्रिकेट दोनों में लागू होगी यह वृद्धि

Chirag Jani is congratulated after sending back Manoj Tiwary, Saurashtra v Bengal, final, Ranji Trophy 2019-20, 3rd day, Rajkot, March 11, 2020

कोरोना के चलते हुए नुक़सान का भी मिलेगा भत्ता  •  PTI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को अपने सर्वोच्च काउंसिल की एक मीटिंग के बाद पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों के घरेलू मैच फ़ी में वृद्धि करने की घोषणा की है। जहां पुरुष खिलाड़ी अब 2021-22 सत्र से हर मैच में 40,000 से 60,000 रुपये के बीच में कमाएंगे, वहीं महिला क्रिकेट में भी सीनियर लेवल पर खिलाड़ियों को एक दिन में 20,000 रुपये तक मिलेंगे। साथ ही कोविड-19 के चलते प्रभावित 2019-20 सीज़न के लिए खिलाड़ियों को हुए नुक़सान की भरपाई के तौर पर उनके मैच फ़ी का 50 प्रतिशत दिया जाएगा।
इस वृद्धि का 20 से कम मैच खेले खिलाड़ियों का उतना फ़ायदा नहीं होगा जितना 40 से अधिक मैच खेले खिलाड़ियों का, जिनके लिए मैच फ़ी में यह लगभग 100 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी। वहीं 21 से 40 के बीच मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को अब 50,000 रुपये मिलेंगे। अब तक सीनियर पुरुष खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी और वनडे के दिन में 35,000 रुपये और टी20 खेलने पर 17,500 रुपये मिलते थे। नए मूल्य स्तर हर फ़ॉर्मैट के लिए लागू होंगे।
भारत में महिला क्रिकेट की कोई प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता नहीं है और अब तक खिलाड़ियों को वनडे में 12,500 रुपये और टी20 के 6,250 रुपये मिलते थे। अब प्लेइंग XI के सदस्यों को 20,000 रुपये और रिज़र्व में बैठे प्लेयर्स को 10,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
पुरुष क्रिकेट में अब अंडर-23 खिलाड़ियों को XI में होने पर 25,000 रुपये और रिज़र्व में 12,500 रुपये मिलेंगे। यही आंकड़े अंडर 19 में 20,000 रुपये और 10,000 रुपये होंगे, जबकि अंडर 19 में 7,000 और 3,500 रुपये। महिला क्रिकेट में तीनों आयु में XI के खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता 5,500 से बढ़कर 10,000 कर दिया गया है और रिज़र्व खिलाड़ियों के लिए यह 2,750 से 5,000 रुपये होगा।