बेन स्टोक्स घुटने की सर्जरी के बाद लेंगे वनडे में अपने भविष्य पर फ़ैसला
जनवरी में भारत में टेस्ट सीरीज़ के लिए फ़िट रहना चाहते हैं स्टोक्स
ESPNcricinfo स्टॉफ़
12-Nov-2023
विश्व कप के अंतिम कुछ मैचों में स्टोक्स ने किया अच्छा प्रदर्शन • AFP via Getty Images
विश्व कप 2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा और अब बेन स्टोक्स का कहना है कि वह घुटने की सर्जरी के बाद वनडे क्रिकेट में अपने भविष्य पर फ़ैसला लेंगे। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आख़िरी मैच में स्टोक्स ने 76 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 93 रनों से मैच जीता था। ख़राब प्रदर्शन के बीच इंग्लैंड के लिए 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जगह बनाना भी मुश्किल दिख रहा था, लेकिन उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है।
मैच के बाद स्टोक्स से पूछा गया कि क्या वह इंग्लैंड की उस टीम का हिस्सा बनेंगे जो वनडे क्रिकेट में फिर से तैयार की जाएगी तो इस पर उन्होंने कहा, "वापस उसी कारण पर हूं जिसके लिए मैंने यह फ़ॉर्मेट छोड़ा था। मैं टेस्ट कप्तान हूं और उस टीम के साथ मुझे काफ़ी कुछ करना है तो इस निर्णय पर मुझे काफ़ी गंभीरता से सोचना होगा। हो सकता है कि मेरा शरीर पिछले 18 महीनों की अपेक्षा अधिक अच्छी स्थिति में हो। क्या होगा किसी को नहीं पता।"
वनडे संन्यास से दोबारा लौटकर विश्व कप खेलने वाले स्टोक्स घर पहुंचने के बाद बाएं घुटने की सर्जरी कराएंगे। जनवरी में भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए उन्हें फिट रहने की उम्मीद है।
स्टोक्स ने कहा, "क्रिकेट से दूर रहते हुए मैंने काफ़ी कड़ी मेहनत की है ताकि खुद को जल्दी रिकवर कर सकूं। क्रिसमस और अन्य चीजों के काफ़ी क़रीब होने की स्थिति में मुख्य काम यही है कि मैं उस घुटने को सही करा लूं और भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयार रहूं।"
स्टोक्स का मानना है कि भले ही जीत के साथ भारत छोड़ रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी टीम पर वनडे क्रिकेट में जो आघात हुआ है वह सही नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा, "यह काफ़ी अच्छा है कि आप घर की फ्लाइट हार की बजाय जीत के साथ पकड़ रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह टूर्नामेंट एक टीम और व्यक्तिगत रूप से हमारे लिए जैसा रहा है उसे आख़िरी के दो मैच मिटा सकते हैं। यह ज़ाहिर तौर पर काफ़ी निराशाजनक रहा है। हम सभी को यह पता है।"
इतना सब होने के बाद भी स्टोक्स के पास इस बात का जवाब नहीं है कि इस टूर्नामेंट में उनकी टीम के लिए क्या गलत हुआ।
उन्होंने कहा, "ड्रेसिंग रूम में हम और बाहर वाले लोग सभी बौखलाए हैं। हम भी काफ़ी परेशान हैं कि चीजें इस तरह क्यों हुई। हालांकि, अगर कोई यह बता सके कि हमारी जैसी टीम भी पिछले आठ हफ़्तों में इतनी बुरी परिस्थिति में कैसी रही तो वह विद्वान होगा। पीछे देखना हमेशा निराशाजनक होगा, लेकिन एक प्रोफेशनल एथलीट के तौर पर हमें इसे भूलना ही होगा क्योंकि हमारे आगे हमेशा कुछ नया होता है।"