BPL भुगतान के मामले में राजशाही के विदेशी खिलाड़ी ढाका के होटल में फंसे
टीम के मालिक और प्रबंधन ने अपडेट के लिए खिलाड़ियों की कॉल का जवाब नहीं दिया है, वे घर वापस आने वाली उड़ानों के लिए टिकटों का इंतज़ार कर रहे हैं
Ryan Burl बिना भुगतान के बावजूद खेले थे पिछला मैच • Durbar Rajshahi
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्लादेश के संवाददाता हैं।