मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े : भारत के ख़िलाफ़ स्मिथ का ताज़ा रिकॉर्ड और बुमराह का एशिया से बाहर बेहतरीन प्रदर्शन

गाबा टेस्‍ट में दूसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

It was a 33rd Test century for Steven Smith, moving up to No. 2 among Australia's ton scorers, Australia vs India, 3rd Test, Brisbane, 2nd day, December 15, 2024

स्‍टीव स्मिथ ने टेस्‍ट क्रिकेट में 33वां शतक लगाया  •  Bradley Kanaris/CA/Getty Images

1 - स्टीवन स्मिथ पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्‍होंने दो अलग-अलग देशों के ख़‍िलाफ़ 10 या उससे अधिक टेस्‍ट शतक लगाए हैं। स्मिथ ने इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ 12 शतक लगाए हैं और यह शतक ब्रिसबेन में भारत के ख़‍िलाफ़ उनका 10वां शतक है। उन्‍होंने भारत के ख़‍िलाफ़ जो रूट के 10 शतकों की बराबरी कर ली है।
33 - स्मिथ ने टेस्‍ट क्रिकेट में 33वां शतक लगाया है, जो ऑस्‍ट्रेलिया के लिए शतकों के मामले में दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ है। उन्‍होंने स्‍टीव वॉ के 32 शतकों को पीछे छोड़ा। अब वह केवल रिकी पोंटिंग के 41 शतकों के रिकॉर्ड से पीछे हैं।
808 - 2023 की शुरुआत से ट्रैविस हेड ने टेस्‍ट में भारत के ख़‍िलाफ़ 12 पारियों में 808 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। जबकि इसके उलट अन्‍य टीमों के ख़‍िलाफ़ इसी समय उन्‍होंने 23 पारियों में केवल 701 रन बनाए हैं और जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
12 - जसप्रीत बुमराह ने 12वीं बार टेस्‍ट क्रिकेट में पारी में पांच विकेट लिए हैं। भारत के तेज़ गेंदबाज़ द्वारा यह दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ है, उनसे आगे केवल कपिल देव हैं जिनके 16 बार यह कारनामा किया है।
10 एशिया के बाहर बुमराह ने 10वीं बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। यह भारत के लिए सबसे अधिक है। उन्‍होंने कपिल देव के नौ बार ऐसा करने के रिकॉर्ड को पछाड़ा।
ऑस्‍ट्रेलिया में तीसरी बार बुमराह ने पांच विकेट लिया। वह 2010 में दानिश कनेरिया के बाद से यह कारनामा करने वालेपहले मेहमान गेंदबाज़ हैं जिन्‍होंने तीन या उससे अधिक बार ऑस्‍ट्रेलिया में पारी में पांच विकेट लिए हैं। साथ ही 1990 में वसीम अकरम के बाद वहपहले तेज़ गेंदबाज़ हैं, जिसने यह कारनाम किया है।
241 - ब्र‍िसबेन में स्मिथ और हेड के बीच 241 रन की साझेदारी हुई। यह WTC फ़ाइनल में भारत के ख़‍िलाफ़ 285 रनों की साझेदारी के बाद पहली 200 से अधिक रनों की साझेदारी है।
वे अब आठ में से एक जोड़ी बन गई है जिन्‍होंने टेस्‍ट में भारत के ख़‍िलाफ़ 200 या उससे अधिक रन की साझेदारी की है और ऑस्‍ट्रेलिया के लिए माइकल क्‍लार्क और पोंटिंग के बाद दूसरे जिनके नाम तीन 200 या उससे अधिक रनों की साझेदारी है।
28.84 - दिसंबर 2023 से इस प्रारूप में लौटने के बाद बुमराह का 13 टेस्‍ट में 28.84 का प्रतिशत है। उन्‍होंने 15.33 की औसत से 62 विकेट लिए हैं, जबकि अन्‍य भारतीय गेंदबाज़ों ने 29.03 की औसत से 153 विकेट लिए हैं।
बुमराह का विकेट लेने का प्रतिशत अन्‍य भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों से 55.86 प्रतिशत अधिक है जबकि अन्‍य भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने 35.43 की औसत से 49 विकेट लिए हैं।
8 - जब ऑस्‍ट्रेलिया को बल्‍लेबाज़ी के लिए न्‍यौता दिया गया तो स्मिथ के पहली पारी में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए आठ शतक हैं। जब टीम को पहले बल्‍लेबाज़ी का न्‍यौता दिया गया तो यह किसी भी बल्‍लेबाज़ का सबसे अधिक हैं। उन्‍होंने जैक्‍स कैलिस (7) को पछाड़ा।
2015 पिछली बार 2015 में ऐसा हुआ था जब ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के ख़‍िलाफ़ घर में 400 से अधिक रन बनाए थे, तब सिडनी में उन्‍होंने पहली पारी में सात विकेट पर 572 रन बनाए थे। इस मैच से पहले पिछले 10 टेस्‍ट में घर में भारत के ख़‍िलाफ़ ऑस्‍ट्रेलिया का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर ब्रिसबेन में बनाए 369 रन थे, जो उन्‍होंने 2021 में बनाए थे।

संपत बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टैटिशियन हैं।