मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरा वनडे खेल कर अपनी फ़िटनेस जांचेंगे बुमराह

अजीत आगरकर ने इस बात की पुष्टि की कि बुमराह को पांच हफ़्ते के लिए आराम करने को कहा गया है

Jasprit Bumrah with India's chief selector Ajit Agarkar, Sydney, January 2, 2025

सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अंतिम दिन गेंदबाज़ी नहीं की थी  •  Getty Images

भारत के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आख़िरी वनडे (12 फ़रवरी) खेल कर अपनी फ़िटनेस जांचेंगे। भारत के चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पूरी तरह से फ़िट रहेंगे।
शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। इस 15 सदस्यीय टीम में बुमराह का भी नाम है। हालांकि यह चयन फ़िटनेस पर आधारित है। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि BCCI की मेडिकल टीम ने बुमराह के बारे में जो जानकारी साझा की है, उसके आधार पर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 6 फ़रवरी और 9 फ़रवरी को होने वाले पहले दो वनडे के लिए फ़िट नहीं होंगे।
आगरकर ने शनिवार को मुंबई में इंग्लैंड श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय टीम की घोषणा करते हुए कहा, "बुमराह के फ़िटनेस अपडेट का हम भी इंतेज़ार कर रहे हैं। फ़िलहाल मुझे नहीं लगता कि वह (बुमराह) इंग्लैंड सीरीज़ के पहले कुछ मैचों के लिए फ़िट हो पाएंगे। हमें शायद अगले हफ़्ते या उसके बाद उनकी फ़िटनेस को लेकर अहम जानकारी मिल पाएगी।"
दिल्ली और भारत के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ के दौरान बुमराह के कवर के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। राणा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि वनडे और T20 में अभी तक उनका डेब्यू नहीं हुआ है। BCCI ने बुमराह की फ़िटनेस को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया है।
आगरकर ने कहा कि उन्होंने BCCI को मेडिकल रिपोर्ट को रेखांकित करते हुए एक मीडिया विज्ञप्ति भेजने के लिए कहा है। ESPNcricinfo को पता चला है कि बुमराह की चोट तनाव से संबंधित है। हालांकि पहले दौर के परीक्षणों में पीठ में किसी भी स्ट्रेस फ़्रैक्चर का पता नहीं चला, लेकिन यह समझा जाता है कि बुमराह को जो परेशानी हुई, वह ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों में उनके कार्यभार से संबंधित थी। वहां उन्होंने नौ पारियों में 151.2 ओवर फेंके और 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए।
BCCI ने मेडिकल विशेषज्ञों की सलाह पर बुमराह को कम से कम पांच सप्ताह (सिडनी टेस्ट 5 जनवरी को समाप्त हुआ) तक आराम देने का फ़ैसला किया है, जिसके बाद उनका एक और स्कैन किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं या नहीं। आगरकर ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि उन्हें पांच सप्ताह तक गेंदबाज़ी से ब्रेक लेने को कहा गया है, जो कि फ़रवरी के पहले सप्ताह के शुरुआती दिनों तक होगा। शायद हमें उस समय के आसपास ही यह जानकारी मिलेगी कि उनकी मेडिकल स्थिति क्या है। मुझे यक़ीन है कि BCCI खु़द फ़ीज़ियो के माध्यम से इस बारे में जानकारी जारी करेगा। यह बेहतर होगा कि यह जानकारी मेडिकल विभाग से आए बजाय कि मैं इसे समझाने की कोशिश करूं। लेकिन यही वह समयसीमा है जो हमें बताई गई है। और उम्मीद है कि उसके बाद सब ठीक हो।"
यह पूछे जाने पर कि अगर बुमराह समय पर फ़िट नहीं होते तो चयनकर्ताओं ने क्या विकल्प तैयार रखा है, आगरकर ने कहा, "उनकी टीम सिर्फ़ उम्मीद कर रही है कि बुमराह फ़िट हो जाएं। अगर वह फ़िट नहीं होते हैं, तो हम इस पर चर्चा करेंगे।"
भारत 6, 9 और 12 फ़रवरी को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन वनडे खेलेगा। यह पिछले साल अगस्त में श्रीलंका दौरे के बाद भारत की पहली वनडे सीरीज़ होगी। इसके बाद 19 फ़रवरी से चैंपियंस ट्रॉफ़ी शुरू होगी। भारत ग्रुप ए में है और अपना अभियान 20 फ़रवरी को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ शुरू करेगा। इसके बाद 23 फ़रवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगा। भारत अपने सभी मुक़ाबले दुबई में खेलेगा क्योंकि उनकी सरकार ने टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी।