2026 T20 विश्व कप में क्वालिफ़ाई करने वाली 13वीं टीम बनी कनाडा
कनाडा ने अमेरिका क्षेत्रीय क्वालिफ़ायर में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करके टूर्नामेंट को पहले स्थान पर समाप्त किया
ESPNcricinfo स्टाफ़
22-Jun-2025
कनाडा ने किया क्वालिफ़ाई • Getty Images
कनाडा 2026 T20 विश्व कप में क्वालिफ़ाई करने वाली 20 में से 13वीं टीम बन गई है। भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 T20 विश्व कप के लिए कनाडा ने अमेरिका क्षेत्रीय क्वालिफ़ायर में बहामास को सात विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल की है।
चार टीमों के इस टूर्नामेंट में यह कनाडा की लगातार पांचवीं जीत थी। इस टूर्नामेंट में बरमूडा और कैमन आईलैंड ने भी भाग लिया था, जहां कनाडा ने तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
यह T20 विश्व कप में कनाडा की दूसरी बार एंट्री है। उन्होंने वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में हुए 2024 T20 विश्व कप में भी क्वालिफ़ाई किया था।
अन्य क्वालिफ़ाई टीमों में मेज़बान भारत और श्रीलंका, के अलावा अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ़्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज़ शामिल है। सात और टीमें, दो यूरोप क्वालिफ़ायर, दो अफ़्रीका क्वालिफ़ायर और तीन एशिया-EAP से आएंगी।
अमेरिका पहले से क्वालिफ़ाई होने की वजह से इस टूर्नामेंट में नहीं खेला। अपने घर में खेल रही कनाडा इस टूर्नामेंट में पसंदीदा थी। उन्होंने अपने मैच 110 रन, 59 रन, दस विकेट, 42 रन और सात विकेट से जीते। अपनी ताज़ा जीत में उन्होंने 19.5 ओवर में बहामास को 57 रन पर ढेर कर दिया। कलीम सना ने छह रन देकर तीन विकेट लिए। अंश पटेल ने अपने कोटे के चार ओवरों में सात रन देकर दो विकेट लिए और शिवम शर्मा ने 2.5 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
कनाडा के बल्लेबाज़ों ने 5.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें दिलप्रीत बाजवा ने 14 गेंद में 36 रन बनााए। कनाडा का आखिरी मैच अब रविवार को बरमुडा से होगा।