चेतेश्वर पुजारा के शतक ने ससेक्स को डर्बीशायर के ख़िलाफ़ किया मजबूत
पुजारा ने जेम्स कोल के साथ मिलकर की 141 रनों की अहम साझेदारी
ECB रिपोर्टर्स नेटवर्क
05-May-2024
चेतेश्वर पुजारा ने लगाया शतक • Getty Images
काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू के मैच में चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाते हुए दूसरे दिन ससेक्स की मजबूत बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन डर्बीशायर के ख़िलाफ़ दिखाया है। भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली है जो तीन सीज़न में ससेक्स के लिए उनका नौवां शतक है।
पुजारा के अलावा टॉम हेंस, टॉम एल्सॉप और जेम्स कोल्स ने भी अर्धशतक लगाए। ससेक्स ने अब तक 357/5 का स्कोर बना लिया है और उन्हें पहली पारी में 111 रनों की बढ़त मिल चुकी है। ससेक्स की स्थिति और भी बेहतर हो सकती थी, लेकिन दिन के अंत में लुईस रीस ने दो विकेट लेकर डर्बीशायर को भी मैच में बनाए रखा है।
ब्लेयर टिकनर ने करियर बेस्ट 47 रनों की पारी खेलते हुए डर्बीशायर को 246 के स्कोर तक पहुंचाया था। टिकनर ने नौवें विकेट के लिए जैक मोर्ले के साथ मिलकर 68 रनों की अहम साझेदारी की थी। पहले दिन बादल छाए हुए थे, लेकिन फिर जैसे ही ये छटे तो उसका फायदा टिकनर और मोर्ले ने लिया।
ससेक्स को शुरुआत में एक झटका तो लगा, लेकिन फिर गेंदबाज़ी में निरंतरता की कमी साफ़ तौर पर दिखी। हेंस ने केवल 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और एल्सॉप के साथ उन्होंने 90 रनों की साझेदारी की थी। पुजारा ने दो साल पहले इसी मैदान पर दोहरा शतक लगाया था और उन्हें बल्लेबाज़ी के लिए आता देखना डर्बीशायर के लिए चिंता की बात थी।
शाम वाले सेशन में ससेक्स ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी थी। पुजारा ने 74 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इतनी ही गेंदों में कोल्स का भी पचाया आया। यह साझेदारी 141 रनों की थी जिसने डर्बीशायर को बैकफुट पर ला दिया। पुजारा ने 158 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।