धोनी : हमें बल्लेबाज़ों से थोड़ी और उम्मीद थी
'इसके अलावा फ़ील्ड में हमें कुछ कैच भी पकड़ने चाहिए थे'
ESPNcricinfo स्टाफ़
01-May-2025 • 8 hrs ago
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब किंग्स (PBKS) से पांच विकेट की हार के बाद कहा कि उनकी टीम की 190 का स्कोर "औसत से थोड़ा कम" था। इसके अलावा उनकी टीम को कुछ कैच भी लेने चाहिए थे।
10 में से आठवां मैच हारने के बाद CSK IPL 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।
धोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि बल्लेबाज़ी में पहली बार हमने बोर्ड पर इतने रन लगाए, लेकिन क्या यह औसत स्कोर था? मुझे लगता है कि यह थोड़ा कम था। हमें बल्लेबाज़ों से थोड़ी ज़्यादा उम्मीद थी और हम थोड़ा और बना सकते थे। [डेवाल्ड] ब्रेविस और सैम [करन] की साझेदारी शानदार थी। मुझे लगता है हमें कुछ कैच लेने चाहिए थे क्योंकि इससे विकेट लेने में मदद मिलती है और आप विपक्षी टीम के मोमेंटम को धीमा कर सकते हैं।"
CSK एक समय 200 से अधिक का स्कोर बनाने की दिशा में बढ़ रही थी, जब करन और ब्रेविस के बीच हुई 50 गेंदों पर 78 रनों की साझेदारी ने मध्य ओवरों में रन रेट को 10 से ऊपर पहुंचा दिया। उस समय टीम का स्कोर 14 ओवर के बाद 126 रन पर 3 विकेट था। हालांकि अगले ही ओवर की शुरुआत में ब्रेविस आउट हो गए और जब करन (88 रन, 47 गेंद) 18वें ओवर में आउट हुए, तो CSK शेष 14 गेंदों में केवल 18 रन ही बना सकी। CSK पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर में पूरी टीम 190 रन पर ऑल आउट हो गई, जब युजवेंद्र चहल ने 19वें ओवर में हैट्रिक सहित कुल चार विकेट लिए।
टीम 172/4 से 190 रन पर ही सिमट गई, और अंतिम 18 रन में छह विकेट गंवा दिए। धोनी ने कहा कि चहल को तीन विकेट देना और पूरी पारी न खेल पाना भी बड़ा फ़र्क डाल गया।
"मत भूलिए कि यह हाई-स्कोरिंग गेम था लेकिन हम आख़िरी चार गेंद नहीं खेल पाए और उसके पहले ओवर में हमने चार बल्लेबाज़ खो दिए। ऐसे क़रीबी मैचों में सात-आठ गेंदें भी बहुत मायने रखती हैं," उन्होंने कहा।
इस सीज़न में CSK की कमजोर बल्लेबाज़ी एक पैटर्न जैसा रहा है। उनका रन रेट (8.23) टूर्नामेंट में सबसे ख़राब है। उन्होंने बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव करते हुए वरिष्ठ खिलाड़ियों की जगह शेख़ रशीद (20) और आयुष म्हात्रे (17) जैसे युवाओं को मौका दिया और सीज़न के बीच में उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए। शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और राहुल त्रिपाठी जैसे कुछ बल्लेबाज़ अपेक्षा अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिससे शुरुआत से ही टीम को नुकसान हुआ।
हालांकि धोनी इस बात से ख़ुश थे कि करन ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया।
"जब भी वह मैदान में उतरते हैं, कुछ न कुछ योगदान देना चाहते हैं- फिर चाहे बल्ले से हो या गेंद से। अब तक दुर्भाग्य से जब उन्हें मौक़ा मिला तो विकेट थोड़ा धीमा था और उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई। लेकिन मुझे लगता है कि आज का विकेट इस सीज़न चेन्नई का सबसे अच्छा विकेट था। विकेट वाक़ई में अच्छा था और इसी वजह से मुझे लगा कि हमें 15 रन और बनाने चाहिए थे।"