मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

RCB के बल्लेबाज़ी कोच और मेंटॉर होंगे दिनेश कार्तिक

RCB ने अपने औपचारिक सोशल मीडिया हैंडल से कार्तिक की नियुक्ति की पुष्टि की है

Dinesh Karthik put together a much-needed 11 off six at the death, Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2024, Hyderabad, April 25, 2024

दिनेश कार्तिक ने IPL 2024 के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले ली थी  •  Associated Press

क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक अब नए अवतार में दिखाई देंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें अपना बल्लेबाज़ी कोच और मेंटॉर नियुक्त किया है। अगले सीज़न से कार्तिक RCB के बल्लेबाज़ों को बल्लेबाज़ी के गुर सिखाते नज़र आएंगे।
दिनेश कार्तिक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी। कार्तिक IPL में RCB का हिस्सा थे और उन्होंने उस दल में फ़िनिशर की भूमिका भी निभाई थी। IPL के बीते सीज़न में वह RCB की बेहतरीन वापसी के गवाह रहे थे जब उनकी टीम पहले आठ में से सात मैच हारने के बावजूद अंतिम चार में पहुंची थी। हालांकि एलिमिनेटर में RCB को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
2024 का सीज़न कार्तिक के लिए काफ़ी अच्छा रहा। कार्तिक ने 13 पारियों में 187.35 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए। कार्तिक ने RCB के लिए 60 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 24.65 की औसत और 162.95 के स्ट्राइक रेट से 967 रन बनाए। वह विराट कोहली के बाद इस फ़्रैंचाइज़ी के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। RCB के लिए कार्तिक ने 36 कैच लिए और 9 स्टंप किए।
प्रेस रिलीज़ में कार्तिक की ओर से जारी बयान में कहा, "पेशेवर स्तर पर कोचिंग करने का अवसर पाकर मैं काफ़ी उत्साहित हूं। यह मेरे जीवन का एक नया अध्याय है। मैं उम्मीद करता हूं एक खिलाड़ी के तौर पर मिले अपने अनुभव इस ग्रुप के काम आ पाएगा।"
कार्तिक IPL में कुल छह टीमों का हिस्सा रहे। कार्तिक ने IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और RCB का प्रतिनिधित्व किया। कार्तिक ने IPL में KKR के लिए कप्तानी भी की थी।
कार्तिक ने RCB के लिए IPL 2022 में सबसे अहम भूमिका निभाई थी। जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम का बुलावा भी आया था और कार्तिक को T20 वर्ल्ड कप 2022 के भारतीय दल में जगह भी मिली। हालांकि कार्तिक को इसके बाद एक बार फिर भारतीय टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
कार्तिक ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2004 में किया था। अंतर्राष्ट्रीय करियर में कार्तिक के नाम एक शतक है जो उन्होंने टेस्ट प्रारूप में लगाया था। कार्तिक 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे। कार्तिक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20आई खेले।