केंप और हीथ इंग्लैंड की T20 विश्व कप टीम में शामिल, फ़ाइलर चूकीं
आयरलैंड के दौरे पर क्रॉस होंगी इंग्लैंड की टीम की कप्तान
ESPNcricinfo स्टाफ़
27-Aug-2024
फ़्रेया केंप को इंग्लैंड की टी20 विश्व कप टीम में जगह दी गई है • ECB/Getty Images
अक्तूबर में होने वाले T20 महिला विश्व कप टीम में इंग्लैंड ने फ़्रेया केंप और बेस हीथ को अपनी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी है। डेनियल गिब्सन को भी टीम में जगह मिली है, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ लॉरेन फ़ाइलर को टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
अगले महीने होने वाले सफ़ेद गेंद के आयरलैंड दौरे पर कैट क्रॉस को टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि वह विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाई हैं, लेकिन इस दौरे पर केंप और बैकअप विकेटकीपर हीथ को चुना गया है। आयरलैंड के इस दौरे पर तीन वनडे और दो टी20आई खेले जाने हैं, जहां पर सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है।
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की योजना पिछले 18 महीनों में सावधानी के साथ चल रही है और चुने गए दल में फ़ाइलर को छोड़कर कुछ आश्चर्यचकित नाम रहे। सोफ़िया डंकली ने वापसी की और टैमी बेमौंट की जगह चुनी गईं, जिन्होंने वेल्श फ़ायर को द हंड्रेड के फ़ाइनल में पहुंचाया था, लेकिन वह आयरलैंड के दौरे पर दोनों प्रारूप की टीम में शामिल हैं।
2019 के बाद पहली बार इस साल टीम में वापसी करने वालीं लिंंसी स्मिथ को भी टीम में शामिल किया गया है, जो सोफ़ी एकल्सटन, चार्ली डीन और साराह ग्लेन के पीछे बैकअप की भूमिका निभाएंगी। फ़ाइलर की जगह टीम ने केंप और तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर गिब्सन पर भरोसा जताया है। हालांकि वह टूर्नामेंट से पहले अबू धामी में लगने वाले ट्रेनिंग कैंप में टीम का हिस्सा होंगी।
वहीं बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ महिका गौर का चोट और स्कूल टूर्नामेंट प्रतिबद्धता की वजह से विश्व कप में जगह बनाना मुश्किल था, लेकिन उनको आयरलैंड के ख़िलाफ़ T20I टीम में चुना गया है।
महिला T20 विश्व कप बांग्लादेश में खेला जाना था लेकिन ICC ने हाल ही में यह फ़ैसला किया कि बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए यह टूर्नामेंट UAE में कराया जाए।
T20 महिला विश्प कप के लिए इंग्लैंड की टीम : हेदर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, मिया बूशेर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफ़ी डंकली, सोफ़ी एकल्सटन, डेनियल गिब्सन, साराह ग्लेन, बेस स्मिथ, ऐमी जोंस, फ़्रेया केंप, नैट सीवर ब्रंट, लिंसी स्मिथ, डैनी वायट।
आयरलैंड दौरे पर इंग्लैंड की महिला वनडे टीम : कैट क्रॉस (कप्तान), हॉली आर्मिटेज, हनाह बेकर, टैमी बेमौंट, जॉर्जिया डेविस, लॉरेन फ़ाइलर, बेस हीथ, फ़्रेया केंप, एमा लैंब, रयाना मक्डनल्ड-गे, पेग स्कॉचफ़ील्ड, ब्रेनॉय स्मिथ, मैडी विलियर्स, इसी वोंग
आयरलैंड दौरे पर इंग्लैंड की T20 टीम : कैट क्रॉस (कप्तान), जॉर्जिया ऐडम्स, हॉली आर्मिटेज, हनाह बेकर, टैमी बेमौंट, महिका गौर, रयाना मक्डनल्ड-गे, चारिस पावली, पेग स्कॉचफ़ील्ड, सेरेन स्मेल, ब्य्रॉनी स्मिथ, मैडी विलियर्स, इसी वोंग।