मैच (23)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
Fantasy

फ़ैंटसी XI : फ़ॉर्म में लौटे ऋतुराज को बनाइए कप्तान

सूर्यकुमार यादव हैं उपकप्तान बनाने के बेहतरीन विकल्प

Ruturaj Gaikwad celebrates his first fifty of the season, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, IPL 2022, Pune, April 17, 2022

पिछले मैच से फॉर्म में लौट आए हैं सीएसके के ओपनर  •  BCCI

21 अप्रैल : मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम

सुरक्षित XI: इशान किशन, रॉबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, महीश थीक्षना
पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ 48 गेंद में 73 रनों की पारी खेलकर ऋतुराज गायकवाड़ आख़िरकार फ़ॉर्म में लौट आए हैं। पिछली बार जब 2021 में वह मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ खेले थे तो उन्होंने 58 गेंद में 88 रनों की पारी खेली थी। इस सीज़न में भी मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ ओपनर बल्लेबाज़ों की औसत 64.33 और स्ट्राइक रेट 141.96 का है, जिससे वह इस मैच में कप्तान के बेहतरीन विकल्प बन जाते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने अब तक इस सीज़न में अपने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले कुछ मैच नहीं खेलने के बावजूद उन्होंने अभी तक मुंबई के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं, जहां उनके नाम 153.84 के स्ट्राइक रेट से 200 रन हैं। सीएसके के ख़िलाफ़ अपनी पिछली आठ पारियों में उन्होंने चार बार 40 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
रॉबिन उथप्पा : सीएसके के ओपनर रॉबिन उथप्पा अब तक अच्छी लय में दिखे हैं, उन्होंने छह पारियों में 152.71 के स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं, जो इस सीज़न ओपनरों के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट में से एक है। पिछली बार जब वह इस मैदान पर खेले थे तो उन्होंने आरसीबी के ख़िलाफ़ 50 गेंद में 88 रनों की पारी खेली थी, जिसमें नौ छक्के शामिल थे।
मोईन अली : मोईन अली अभी तक कुछ ख़ास फ़ॉर्म में नज़र नहीं आए हैं, लेकिन उन्होंने 48(35) और 35(22) रनों की दो अहम पारियां खेली हैं। मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ पिछले तीन मैचों में उन्होंने दो बार 50 या उससे ज़्यादा का स्कोर किया है।
ज़रा हट के
महीश थीक्षना : श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीश थीक्षना का अब तक शानदार आईपीएल रहा है, पिछले दो मैचों में उनके आंकड़े 4/33 और 2/24 रहे हैं। इनमें से चार विकेट तो पावरप्ले में आए हैं, जिससे वह इस सीज़न पावरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बनकर उभरे हैं। पिछले 15 टी20 मैचों में उन्होंने 7.15 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए हैं।
तिलक वर्मा : तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस के मध्य क्रम को मज़बूत किया है। उन्होंने छह पारियों में 147.58 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं। 183 में से 161 रन मध्य ओवरों में आए हैं, जिससे वह मैच के इस फ़ेज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनकर उभरे हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : इशान किशन, रॉबिन उथप्पा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, ड्वेन प्रिटोरियस, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, जयदेव उनादकट, महीश थीक्षना (उपकप्तान)।