वेंकटेश अय्यर : भारतीय टीम जानती है कि मैं तीनों विभागों में योगदान दे सकता हूं
ऑलराउंडर का मानना है कि 2023-24 सीज़न में वह कम से कम दो चैंपियनशिप जीतना चाहेंगे
वेंकटेश अय्यर ने नवंबर 2021 में भारत के लिए डेब्यू किया था • Getty Images
अगस्त में हुई देवधर ट्रॉफी के दौरान सेंट्रल ज़ोन की कप्तानी करते हुए अय्यर ने पांच मैच खेले और बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 64 रन बनाए, साथ ही गेंदबाज़ी में भी अपने हाथ दिखाते हुए तीन विकेट लेने में क़ामयाब रहे। वे बताते हैं, "सेंट्रल ज़ोन के मैच में पूरी कोशिश की थी बालिंग डालने की। मैंने लगभग हर मैच में आठ-आठ, 10-10 ओवर डाले ही थे। उसके बाद थोड़ा एक ब्रेक रहा है। मैंने एनसीए में कैंप भी किया था, और अपनी गेंदबाज़ी को लेकर आश्वस्त हूं।"
इस साल मई में ख़त्म हुए आईपीएल सीज़न में कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) सातवें स्थान पर रही। हालांकि टखने की चोट से वापसी के बाद इस सीज़न के बारे में अय्यर कहते हैं, "मुझे ग्राऊंड पर खेलने को मिला, वही बड़ी बात है। मैंने कोई गोल सेट नहीं किए थे कि कैसे खेलना है, लेकिन हां ख़ुश हूं कि बैटिंग काफ़ी करने को मिली। अगर टीम जीतती तो मैं और अधिक ख़ुश होता। मेरे लिए वही ज़रूरी है कि टीम कौन सी स्थान पर है। जिस सीज़न हम लोग जीतेंगे या अच्छा खेलेंगे, वही मेरे लिए अच्छा सीज़न रहेगा।"
इस आईपीएल में अय्यर ने अपने रणजी कोच रहे चंद्रकांत पंडित के साथ फिर से काम किया और खेल की बारीक़ियों को सीखा है। वह कहते हैं, "मैं एमपी के टाइम से उनको [पंडित] देखता आ रहा हूं, जो अनुशासन वो मैदान के अंदर और बाहर उम्मीद करते हैं हमसे, वैसा ही केकेआर में भी था। उन्होंने हमसे एक अनुशासित टीम होने की मांग रखी थी।
"चंदू सर रिज़ल्ट ओरिएंटेड कोच नहीं है, वो प्रोसेस ओरिएंटेड कोच हैं और बहुत ही बारीक़ी से छोटी-छोटी चीज़ों को देखते हैं।"वेंकटेश अय्यर
इस साल दिसंबर में 29 साल पूरे करने वाले अय्यर नौ टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, दो वनडे इंटरनेशनल मैच और 12 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं। भारत के लिए उनका चयन उनके औपचारिक क्रिकेट के शुरुआती दिनों में ही आया, जब प्रबंधन को एक ऐसे बल्लेबाज़ की तलाश थी जो गेंद से भी योगदान दे सके। भारतीय ड्रेसिंग रूम और केकेआर डगआउट के अनुभवों पर अय्यर ने कहा, "दोनों की सबसे बड़ी बात ये है कि आप जिधर भी नज़र फिराएंगें वहां पर लेजेंड बैठे हुए मिलेंगे। लेजेंड से आपको हमेशा सीखने को मिलता है। सिर्फ क्रिकेट के लिए ही नहीं लाइफ़ के लिए भी उनका जो अप्रोच रहता है, वो समझ में आता है। केकेआर में भी और इंडियन टीम में भी, देखा जाए तो ये स्किल का ही गेम है।"
Thalaivar Dharisanam
— Venkatesh Iyer (@venkateshiyer) May 15, 2023
Finally met @rajinikanth sir . pic.twitter.com/Sm2dQoURzT
"