मैच (23)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद घनी ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक

राष्‍ट्रीय टीम सेटअप में उन्‍होंने सदीक़उल्‍लाह और शहज़ाद से अपनी जगह खोयी

Usman Ghani was cleaned up early in the chase, Afghanistan vs Pakistan, 2nd T20I, Sharjah, March 26, 2023

एसीबी बोर्ड के नेतृत्‍व से निराश हैं उस्‍मान घनी  •  Afghanistan Cricket Board

अफ़ग़ानिस्‍तान टीम से बाहर होने के बाद उस्‍मान घनी ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। घनी ने आरोप लगाया था कि अफ़ग़ानिस्‍तान के सेट अप में भ्रष्‍टाचार है और वह सही प्रबंधन और सही चयन समिति के आने का बेसब्री से इंतज़ार करेंगे, इसके बाद ही वापसी की सोचेंगे।
घनी ने पिछली बार अफ़ग़ानिस्‍तान के लिए मार्च में पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ खेला था और सात और 15 रन बनाए थे और पिछले दो सालों में उन्‍होंने 11 टी20 में 23.50 की औसत और 99.15 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्‍होंने 2014 में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पदार्पण किया था उन्‍होंने 2022 में अपना पिछला वनडे खेला था। बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ टी20 टीम में नहीं चुने जाने के बाद अब वह पूरी तरह से सफ़ेद गेंद क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। जबकि टेस्‍ट क्रिकेट के लिए उनको कभी तरज़ीह नहीं दी गई।
घनी ने ट्विटर पर लिखा, "बहुत सोचने के बाद मैं अफ़ग़ानिस्‍तान क्र‍िकेट से ब्रेक ले रहा हूं। क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्‍टाचार से भरे नेतृत्‍व ने मुझे यह फै़सला लेने पर मजबूर किया है। मैं कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और सही प्रबंधन और चयन समिति के आने का बेसब्री से इंतज़ार करूंगा। एक बार जब यह होगा तो मैं पक्‍का गर्व के साथ अफ़ग़ानिस्‍तान के लिए खेलूंगा। तब तक मैं अपने प्‍यारे देश के लिए प्रतिनिधित्‍व करने के लिए खु़द को पीछे कर रहा हूं।"
घनी ने साथ ही कहा कि उन्‍होंने कई बार अफ़ग़ानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मीरवाइस अशरफ़ से मिलने का प्रयास किया लेकिन वह हमेशा अनुपलब्‍ध रहे। घनी ने साथ ही नए प्रमुख चयनकर्ता असदउल्‍लाह ख़ान की भी आलोचना की और कहा कि तीनों प्रारूप से उन्‍हें बाहर करने की वजह उन्‍होंने कभी नहीं बताई।
अफ़ग़ानिस्‍तान के सेट अप में घनी की जगह अब विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ मोहम्‍मद शहज़ाद को चुना गया है जो 19 महीने के गैप के बाद अपनी फ़‍िटनेस पर काम करके और घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर वापस लौटे हैं। उन्‍होंने ग्रीन अफ़ग़ानिस्‍तान कप में 44 की औसत से 264 रन बनाए, जबकि राज्‍य स्‍तरीय मीरवाइस न‍िका तीन दिवसीय टूर्नामेंट में 88 की औसत से 440 रन बनाए।
ओपनिंग के लिए चयनकर्ताओं ने 21 साल के सदीक़उल्‍लाह अटल को भी रखा है। उन्‍होंने ग्रीन वनडे कप में चार मैचों में 49.75 की औसत से 94 रन बनाए थे।
प्रमुख चयनकर्ता असदउल्‍लाह ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को बताया कि शहज़ाद का चयन उनके घरेलू स्‍तर के प्रदर्शन को देखते हुए लिया है और वे उसको देखना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा, "हम 2024 टी20 विश्‍व कप को देख रहे हैं और खिलाड़‍ियों को इस्‍तेमाल कर रहे हैं। शहज़ाद इस मिले मौक़े का फ़ायदा उठा सकते हैं और वह कर सकते हैं जो वह कर करते आए थे। वह वनडे प्‍लान का हिस्‍सा नहीं है लेकिन टी20 विश्‍व कप का जरूर हैं। वहीं कप्‍तान और कोच की भी शहज़ाद को देखने की मांग थी। ओपनिंग पर हमारे पा रहमानउल्‍लाह गुरबाज़ की जगह अन्‍य विकल्‍प नहीं है तो हम बैकअप तैयार कर रहे हैं।"
वहीं घनी के आरोपों के बारे में जब पूछा गया था तो एसीबी की ओर से कोई जवाब नहीं देने को कहा गया। अफ़ग़ानिस्‍तान को बुधवार से बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ तीन वनडे और दो टी20 खेलने हैं।