मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

मांजरेकर : महान टेस्ट क्रिकेटर बनने के लिए गिल को डिफ़ेंस पर काम करना होगा

गिल दूसरी पारी में रक्षात्मक शॉट खेलते हुए आउट हुए

हैदराबाद टेस्ट में भारतीय टीम को 28 रन से हार झेलनी पड़ गई। इस हार के बाद भारतीय युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल का प्रदर्शन एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताया है कि गिल आख़िर ग़लती कहां कर रहे हैं और उन्हें एक महान टेस्ट बल्लेबाज़ बनने के लिए क्या करना चाहिए।
हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 23 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वह शून्य पर आउट हो गए। पहली पारी में गिल एक आक्रामक शॉट खेलते हुए आउट हुए जबकि दूसरी पारी में वह दूसरी गेंद पर डिफ़ेंस करने गए और सिली प्वाइंट पर कैच थमा बैठे। दोनों ही पारियों में वह इंग्लिश टीम के स्पिनर टॉम हार्टली की गेंद पर आउट हुए।
मांजरेकर की मानें तो गिल को अभी अपनी बल्लेबाज़ी पर काफ़ी काम करने की ज़रूरत है और ख़ास तौर पर अगर उन्हें आगे चलकर टेस्ट में एक महान बल्लेबाज़ बनना है तो इसके लिए गिल को अपने डिफ़ेंस पर काम करना होगा।
मांजरेकर ने पहले टेस्ट की समाप्ति के बाद ESPNcricinfo मैच डे हिंदी में कहा, "मैंने सीरीज़ की शुरुआत में भी कहा था कि शुभमन गिल को टेस्ट में अपना रिकॉर्ड बेहतर करने और एक महान टेस्ट खिलाड़ी बनने के लिए क्या करना होगा। सबसे पहले तो उन्हें अपने डिफ़ेंस पर काम करने की ज़रूरत है। हमने साउथ अफ़्रीका में भी देखा और वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भी वह रक्षात्मक शॉट खेलते हुए आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट में बिना डिफ़ेंस के काम नहीं चलता, इस प्रारूप में आपका डिफ़ेंस टाइट होना ज़रूरी है। टेस्ट क्रिकेट में आप बार बार काउंटर अटैक नहीं कर सकते। तो कहीं ना कहीं उन्हें अभी इस पहलू पर काफ़ी काम करना होगा।"
हालांकि मांजरेकर ने कहा कि तेज़ गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ गिल का डिफ़ेंस अच्छा है लेकिन स्पिन के ख़िलाफ़ खेलने के लिए टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ़ को गिल की मदद करनी चाहिए।
मांजरेकर ने कहा, " यह गिल की ज़िम्मेदारी नहीं है। जो सपोर्ट स्टाफ़ हैं, बल्लेबाज़ी कोच हैं, मुख्य कोच हैं, उन्हें गिल को ऐसा अभ्यास कराना चाहिए कि स्पिन के ख़िलाफ़ उनका डिफ़ेंस और बेहतर हो सके। पेस और बाउंस के ख़िलाफ़ उनका डिफ़ेंस काफ़ी ठीक है लेकिन स्पिन के ख़िलाफ़ उन्हें थोड़ा बैकफ़ुट को भी प्ले में लाना होगा और फ्रंटफ़ुट पर आकर हल्के हाथों से भी खेलने की कोशिश करनी होगी, एक दो रन निकालने के बारे में सोचना होगा। जिस तरह से ऑली पोप ने अपनी पारी की शुरुआत की।"
गिल ने अपने अब तक के टेस्ट करियर में कुल 39 पारियों में 29.52 की औसत से 1063 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। पिछले साल वेस्टइंडीज़ के टेस्ट दौरे के बाद से ही गिल नियमित तौर पर नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। नंबर तीन पर गिल ने अब तक कुल 10 पारियां खेली हैं, जिनमें उन्होंने 21 की औसत से 189 रन बनाए हैं। इस स्थान पर बल्लेबाज़ी करते हुए उनका उच्चतम सकोर 47 का है।