मैच (16)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
ENG-W vs WI-W (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

हैरी ब्रूक : विश्व कप टीम में ना चुने जाने से निराश ज़रूर हूं लेकिन यह आगे बढ़ने का समय है

युवा बल्लेबाज़ ने कहा कि अगर आपकी जगह बेन स्टोक्स को चुना जाता है तो आप शिकायत भी नहीं कर सकते

Harry Brook focuses in the nets, Birmingham, June 14, 2023

नेट्स में अभ्यास करते हैरी ब्रूक  •  Getty Images

विश्व कप दल में ना चुने जाने पर इंग्लैंड के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक निराश ज़रूर हैं, लेकिन वह इसके बारे में अधिक सोच नहीं रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह इससे जल्द ही उबर जाएंगे।
तीनों फ़ॉर्मैट में शानदार डेब्यू के बाद ऐसा माना जा रहा था कि ब्रूक विश्व कप टीम में जगह बना लेंगे, लेकिन बेन स्टोक्स के संन्यास से वापस आने के बाद यह उम्मीद धूमिल हो गई।
द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के ख़िलाफ़ नॉदर्न सुपरचार्जर्स की ओर से 24 गेंदों में 44 रन की पारी खेलने वाले ब्रूक ने कहा, "हां, निश्चित रूप से यह निराशाजनक है लेकिन मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। आपको इससे आगे बढ़ना होगा और मैं कोशिश कर रहा हूं कि मैं इस बारे में और अधिक ना सोचूं। मेरे इस बारे में कोच मैथ्यू मॉट और कप्तान जॉस बटलर से अधिक बात नहीं हुई है। हालांकि उन्होंने संकेत दिए थे कि अगर स्टोक्स संन्यास से वापस आते हैं तो मुझे बाहर बैठना पड़ सकता है। स्टोक्स क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, इसलिए मैं इस बारे में शिकायत भी नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि मैं फ़िलहाल बहुत अच्छा खेल रहा हूं और टीम के लिए योगदान दे सकता था। लेकिन, कोई बात नहीं।"
ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए तीन वऩडे खेले हैं। उन्होंने अंतिम बार कोई 50 ओवर का घरेलू मैच 2019 में यॉर्कशायर के लिए खेला था। इसके बाद से द हंड्रेड में खेलने के कारण वह पिछले तीन साल से वनडे कप में नहीं खेल पा रहे हैं। ग़ौरतलब है कि इंग्लिश समर के दौरान अब द हंड्रेड टूर्नामेंट और वनडे कप एक साथ होता है।
ब्रूक ने इस बात को भी स्वीकार करते हुए कहा, "मुझे यॉर्कशायर या इंग्लैंड के लिए अधिक वनडे क्रिकेट खेलने का मौक़ा नहीं मिला है। हालांकि मैं लगातार टी20 क्रिकेट खेल रहा हूं।"
ब्रूक के ना चुने जाने पर कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर हैरान हैं। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने कहा, "मैं अगर चयनकर्ता होता तो डाविड मलान की जगह ब्रूक को चुनता। मलान भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने के लिए सर्वश्रेष्ठ और उपयुक्त खिलाड़ी नहीं हैं, जबकि ब्रूक एक विशुद्ध प्रतिभा हैं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ब्रूक विश्व कप दल में नहीं हैं।"