मैच (11)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

अर्शदीप के नो बॉल के कारण भारत को कितना नुक़सान हुआ?

भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि टी20 में नो गेंद फेंकना "अपराध" है

पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मैच के 19वें ओवर के दौरान दसून शानका ने एक फ़ुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में मारा और सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे। हालांकि भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने निराशा व्यक्त करते हुए, इस विकेट का जश्न मनाने की जगह अपने दोनों हाथों से अपने चेहरे को ढक लिया था क्योंकि अर्शदीप सिंह की इस गेंद को फ़्रंटफुट नो बॉल करार दिया गया था।

उस वक़्त शानका 14 गेंदों में 30 रन बना कर खेल रहे थे। पारी ख़त्म होने के बाद शानका का स्कोर 22 गेंदों में 56 रन था। उनकी इस पारी के कारण श्रीलंका की टीम 200 के पार पहुंचने में क़ामयाब रही। इस मैच में यह अर्शदीप की चौथी नो बॉल थी। घाव पर नमक छिड़कने का काम करते हुए शानका ने फ़्री हिट वाली गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा कर आधा दर्ज़न रन बटोर लिए। दो गेंद बाद अर्शदीप ने एक और नो गेंद फेंकी।

पारी की शुरुआत में श्रीलंका के बल्लेबाज़ थोड़े फंस कर खेल रहे थे। पहले ओवर में हार्दिक ने एक वाइड और एक सिंगल के सहारे सिर्फ़ दो रन दिए थे। इसके बाद अर्शदीप ने भी दूसरे ओवर में पहली चार गेंदों में कुसल मेंडिस को तीन बार बीट किया लेकिन पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने एक नो बॉल फेंक दी और वहीं से मेंडिस को हाथ खोलने का मौक़ा मिल गया। उस दौरान अर्शदीप ने लगातार तीन नो गेंदें फेंकी।

इस ओवर के बाद हार्दिक ने अर्शदीप को 19वें ओवर तक गेंदबाज़ी के लिए नहीं बुलाया। अर्शदीप अंतिम के ओवरों में बढ़िया गेंदबाज़ी करते हैं लेकिन कप्तान ने उनकी जगह पर उमरान मलिक को 18वां ओवर फेंकने के लिए बुलाया। उमरान के पास भले ही अच्छी गति है लेकिन उन्हें अपनी यॉर्कर गेंदों पर काफ़ी काम करना है। उनके पास अच्छी गति है लेकिन अंतिम ओवरों में यही तेज़ गति उनकी दुश्मन भी बन जाती है। उमरान ने उस ओवर में 21 रन ख़र्च किए।

अर्शदीप ने इस मैच में कुल पांच नो गेंदें फेंकी। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ों के पास मौजूद डेटा के अनुसार किसी भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में यह किसी भी गेंदबाज़ के द्वारा सबसे ज़्यादा नो बॉल थी। शिवम मावी और उमरान ने भी एक-एक नो बॉल फेंकी और कुल मिला कर भारतीय गेंदबाज़ों ने इस मैच में सात नो गेंदें फेंकी।

सिर्फ़ नो गेंद और फ़्री हिट के कारण भारत को 27 रन ख़र्च करने पड़े और उनकी टीम 16 रनों से मैच हार गई।

पहले टी20 के दौरान अर्शदीप बीमार होने के कारण टीम में नहीं थे। इसके अलावा उन्हें अभ्यास करने के लिए भी ज़्यादा समय नहीं मिला था। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से नो गेंद की समस्या ने हमेशा से ही अर्शदीप को काफ़ी परेशान किया है। सिर्फ़ 2022 में अर्शदीप ने 14 फ़्रंट-फ़ुट नो बॉल फेंकी हैं। सबसे ज़्यादा नो बॉल फेंकने के मामले में वह टॉप पर हैं। दूसरे स्थान पर ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़ाराबानी हैं, जिन्होंने पांच नो गेंदें फेंकी हैं।

भारतीय टीम के मौजूदा टी20 कप्तान ने भी इस मामले पर चिंता ज़ाहिर की। उन्होंने कहा, "आप मुफ़्त में नो बॉल नहीं दे सकते। अर्शदीप ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि पिछले कुछ समय से नो गेंद उनके लिए एक समस्या रही है। ऐसा नहीं है कि मैं उन पर किसी तरह का दोषारोपण कर रहा हूं। विश्व क्रिकेट में या किसी भी टी20 क्रिकेट में नो बॉल करना एक अपराध है। इसके लिए उन पर किसी भी तरह से सख़्त होने की ज़रूरत नहीं है। हालांकि उन्हें यह देखने की ज़रूरत है कि इस तरह की बुनियादी ग़लतियां न की जाए।"

वहीं इस मामले पर राहुल द्रविड़ ने कहा, "ऐसा कोई गेंदबाज़ नहीं है जो ख़ुद से नो बॉल फेंकना चाहेगा। हालांकि टी20 क्रिकेट में इससे टीम को काफ़ी नुक़सान हो सकता है। हालांकि अगर आप इस टीम को देखें तो इसमें कई युवा खिलाड़ी हैं। वे इस तरह के परिस्थितयों से गुज़रेंगे। हम सबको यह समझने की ज़रूरत है कि इस तरह ग़लतियां हो सकती हैं।"

आधुनिक क्रिकेटर हमेशा प्रक्रिया का पालन करने और नियंत्रणीय चीज़ों को नियंत्रित करने की बात करते हैं। ज़रूरी नहीं कि वे अपने प्रदर्शन को आंकड़ों के चश्मे से देखें।

अर्शदीप ने एक बार ईएसपीएनक्रिकइंफ़ों से कहा था, "दिन के अंत में जब आप बिस्तर पर जाते हैं, तो आपको अपने गेंदबाज़ी करने के तरीक़े से संतुष्ट होना चाहिए, क्योंकि विकेट या रन आपको हर बार पूरी तस्वीर नहीं देंगे। ऐसा हो सकता है कि आप एक यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यह हाफ़ वॉली हो गई और आपको विकेट मिल गया। हर कोई जानता है कि आपने एक विकेट लिया लेकिन आप जानते हैं कि आपने ग़लती की है। आंकड़े आपको उन चीज़ों के बारे में नहीं बता सकते हैं।"

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।