मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

रउफ़, रिज़वान और सऊद के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को हराया

नीदरलैंड्स की तरफ़ डलीडे ने चार विकेट लेने के अलावा 67 रन भी बनाए लेकिन उनका यह भी प्रयास काफ़ी नहीं था

Saud Shakeel and Mohammad Rizwan resurrected Pakistan after three quick wickets, Netherlands vs Pakistan, ICC Cricket World Cup, Hyderabad, October 6, 2023

सउद और रिज़वान ने नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ 68-68 रनों की पारी खेली  •  Associated Press

वनडे विश्व कप के दूसरे मुक़ाबले में पाकिस्तान की टीम ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने ख़राब शुरुआत के बावजूद 286 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में नीदरलैंड्स की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही, लेकिन मध्यक्रम की विफलता के बाद वह मैच में पूरी तरह से पिछड़ गए।
आज के मैच में टॉस जीतने के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। कप्तान के इस फ़ैसले को सही ठहराते हुए नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों ने फ़ख़र ज़मान (12), इमाम उल हक़ (15) और बाबर आज़म (5) को पारी की शुरुआत में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि उसके बाद मोहम्मद रिज़वान और सऊद शकील के बीच 120 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई।
दोनों खिलाड़ियों ने आज 68-68 रनों की पारी खेली। इसके बाद मोहम्मद नवाज और शादाब ख़ान ने भी दो अहम पारियां खेली, जिससे पाकिस्तान एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। नीदरलैंड्स की तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट बास डलीडे ने लिए। उन्होंने अपने नौ ओवर के स्पेल में 62 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा कॉलिन ऐकरमैन ने दो विकेट हासिल किए।
286 रनों का जवाब देने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत ठीक-ठीक ज़रूर रही लेकिन वह अपनी पारी में लंबी साझेदारी बनाने में क़ामयाब नहीं हो पाए। नीदरलैंड्स की तरफ़ से डलीडे और विक्रमजीत सिंह ने दो अर्धशतकीय पारी ज़रूर खेली लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर खेलने में क़ामयाब नहीं हो पाया। 50 के स्केर पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 70 रनों की साझेदारी ज़रूर हुई लेकिन वह जीत के लिए काफ़ी नहीं थी। गेंदबाज़ी में पाकिस्तान की तरफ़ सबसे ज़्यादा तीन विकेट हारिस रउफ़ ने लिए। इसके अलावा सभी गेंदबाज़ों को विकेट मिला।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं