ख़बरें

मांधना को पछाड़ महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स को फ़ायदा हुआ है

Smriti Mandhana was off with a hat-trick of fours, England vs India, 3rd women's ODI, Durham, July 22, 2025

Smriti Mandhana पहले पायदान से दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं  •  Getty Images

भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में कुल 160 रन बनाने वालीं इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट एक बार फिर महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। इसके चलते भारतीय उपकप्तान स्मृति मांधना को एक पायदान का नुक़सान हुआ है और अब रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर हैं।
हालांकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और मध्य क्रम की बल्लेबाज़ जेमिमाह रॉड्रिग्स को लाभ हुआ है। हरमनप्रीत 10 पायदान के लाभ के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि रॉड्रिग्स दो पायदान की छलांग के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
हरमनप्रीत ने वनडे सीरीज़ के दौरान तीन पारियों में अंतिम मैच में लगाए शतक के साथ कुल 126 रन बनाए थे जबकि रॉड्रिग्स ने तीन पारियों में एक अर्धशतक के साथ 101 रन बनाए थे। मांधना सीरीज़ में भारत की ओर से दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ थीं जिन्होंने तीन पारियों में 38.33 की औसत से 115 रन बनाए। हालांकि शतक के साथ इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करने वालीं मांधना इस सीरीज़ में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाईं और वनडे सीरीज़ में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 45 रन रहा।
सिवर-ब्रंट ने भारत के ख़िलाफ़ अंतिम वनडे में 98 रनों की पारी खेली थी लेकिन उनकी मुक़ाबले में उनकी टीम को हार मिली थी। सिवर-ब्रंट ने पहली बार जुलाई 2023 में वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था और इसके बाद वह लगातार शीर्ष पांच में बनी हुई थीं। 2025 में यह पहली बार है जब सिवर-ब्रंट ने वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।