इमरान ख़ान बने साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ी कोच
इससे पहले इमरान डॉल्फ़िंस के कोच थे
फिरदौस मुंडा
05-Aug-2024
साउथ अफ़्रीका के लिए 2009 में एकमात्र टेस्ट खेलने वाले इमरान ख़ान को क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (CSA) ने बल्लेबाज़ी कोच नियुक्त किया है। इमरान पिछले पांच साल से डॉल्फ़िस के कोच थे। इमरान अभी अफ़्रीकी टीम के साथ वेस्टइंडीज़ में हैं। वहां वह टीम के मुख्य कोच शुकरी कोनराड के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले टीम के बल्लेबाज़ी कोच एश्वेल प्रिंस लेकिन किसी निजी कारण की वजह से इस दौरे पर वह अब टीम के साथ नहीं हैं।
डॉल्फ़िस के कोच के रूप में इमरान काफ़ी सफ़ल रहे हैं। 2020/21 और 2022/23 में उनकी टीम ने चार दिवसीय टूर्नामेंट जीता था। इसके अलावा 2020/21 के वनडे कप में उनकी टीम संयुक्त रूप से विजयी रही थी। CSA T20 चैंलेंज के फ़ाइनल में भी उनकी टीम तीन बार पहुंची थी।
इमरान की कोचिंग काल के दौरान डॉल्फ़िंस के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। इन खिलाड़ियों में कीगन पीटरसन,केशव महाराज, सारेल इर्वी जैसे कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
अपने करियर के दौरान इमरान को लंबे फ़ॉर्मैट के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता था। उन्होंने 161 प्रथम श्रेणी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने कुल 9367 रन बनाए थे। इसमें 20 शतक भी शामिल थे। उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट मैच 2009 मेंऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था। इसके अलावा उन्होंने 121 लिस्ट ए और 51 T20 मैच भी खेले थे।
इमरान ने एक बयान में कहा, "मैं KZN क्रिकेट यूनियन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। उस यूनियन के लिए कोचिंग करना मेरे लिए काफ़ी हर्ष की बात रही है। एक कोच के रूप में मेरे लिए यह एक रोमांचक कदम है, लेकिन किंग्समीड हमेशा मेरा घर रहेगा।"
डॉल्फ़िन ने अभी तक इमरान के प्रतिस्थापन की घोषणा नहीं की है, क्योंकि घरेलू सीज़न सितंबर के अंत में T20 प्रतियोगिता के साथ शुरू होने वाला है।
Firdose Moonda is ESPNcricinfo's correspondent for South Africa and women's cricket