मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

न्यूज़ीलैंड के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकते हैं यह 3 भारतीय खिलाड़ी

भारत ने 2023 वनडे विश्व कप में तोड़ा था न्यूज़ीलैंड का ICC टूर्नामेंट का ग्रहण, ज़ारी रखना चाहेंगे दबदबा

Mohammed Shami knocked over New Zealand's top order, India vs New Zealand, ICC Men's World Cup 2023, 1st semi-final, Mumbai, November 15, 2023

Mohammed Shami का न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घातक रहा है प्रदर्शन  •  Associated Press

कोई ICC टूर्नामेंट हो और इसमें भारत के साथ न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत न हो ऐसा शायद ही हो सकता है। लंबे समय तक ICC टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के लिए सिरदर्द बनी रही। हालांकि, 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को ही हराते हुए फ़ाइनल में प्रवेश किया था। वर्तमान समय में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय टीम अपना आख़िरी लीग स्टेज मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दुबई में रविवार को खेलने वाली है। इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी ताक़त आज़माना चाहेंगी क्योंकि दोनों का ही सेमीफ़ाइनल में स्थान पक्का हो चुका है। इससे पहले एक नज़र डालते हैं भारत के उन तीन खिलाड़ियों पर जो इस मैच में न्यूज़ीलैंड के लिए बड़ा ख़तरा बन सकते हैं।
भारतीय टीम की तरफ़ से विराट कोहली न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे बड़ा ख़तरा साबित हो सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस टीम के ख़िलाफ़ कोहली के आंकड़े अदभुत हैं। कोहली ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे क्रिकेट में 31 मैचों में लगभग 59 की औसत के साथ 1645 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद वह इस टीम के ख़िलाफ़ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ हैं। ICC के वनडे टूर्नामेंट की बात करें तो कोहली ने ही भारत के लिए न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सबसे अधिक रन बनाए हैं। कोहली ने तीन पारियों में 71 की औसत से 213 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले मैच में कोहली ने एक लाजवाब शतक लगाया था। ऐसे में न्यूज़ीलैंड को इस बल्लेबाज़ से बचकर रहना होगा क्योंकि एक बार लय हासिल करने के बाद कोहली क्या कर सकते हैं ये सबको पता है।
वनडे क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर किसी भी टीम के लिए सबसे अहम कड़ी होती है और पिछले कुछ सालों में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने मिडिल ऑर्डर में लाजवाब प्रदर्शन किया है। वनडे विश्व कप में अय्यर के बल्ले से ख़ूब रन निकले थे और चार नंबर पर आकर वह कभी भी मैच का रुख़ पलट सकते हैं। ICC वनडे टूर्नामेंट में अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन किया है। इस टीम के ख़िलाफ़ दो पारियों में ही वो 69 की औसत के साथ 138 रन बना चुके हैं। ICC टूर्नामेंट में अय्यर भी न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक शतक लगा चुके हैं जो 2023 के वनडे विश्व कप सेमीफ़ाइनल में आया था। फ़िलहाल अय्यर भी काफ़ी अच्छी लय में हैं और ऐसे में वह न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों का काल बन सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण का भार मोहम्मद शमी के कंधों पर है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले ही मैच में पंजा खोलकर शमी ने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया था। हालांकि, अगले मैच में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उनकी गेंदबाज़ी उतनी प्रभावशाली नहीं रही थी। इसके बावजूद न्यूज़ीलैंड को इस गेंदबाज़ से बहुत संभलकर रहना होगा। 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में शमी ने ही सात विकेट चटकाते हुए न्यूज़ीलैंड को पूरी तरह धराशाई कर दिया था। इस टीम के ख़िलाफ़ ICC वनडे टूर्नामेंट में शमी ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में पंजा खोला है। दो मैचों में 12 विकेट के साथ शमी न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बहुत बेहतरीन आंकड़ा रखते हैं।