सैमसन की उंगली की सर्जरी हुई, IPL से पहले फ़िट होने की उम्मीद
सैमसन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें T20I के दौरान चोटिल हो गए थे
ESPNcricinfo स्टाफ़
12-Feb-2025
Sanju Samson को Jofra Archer की गेंद पर अंतिम T20I में उंगली में चोट लग गई थी • Associated Press
भारतीय बल्लेबाज़ और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की बीते मंगलवार को उंगली की सर्जरी हुई है और IPL से पहले उनके फ़िट होने की उम्मीद है। सैमसन को रिकवर होने में एक महीने के समय लगने की उम्मीद है ऐसे में उनके पास IPL के लिए तैयार रहने का पर्याप्त समय होगा। IPL 21 मार्च के सप्ताहांत से शुरू हो सकता है।
सैमसन को यह चोट इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें T20I के दौरान लगी थी जब जोफ़्रा आर्चर की गेंद उनकी उंगली पर जा लगी थी। इस चोट के चलते सैमसन की जगह पर ध्रुव जुरेल ने मैच में विकेटकीपिंग की थी। जुरेल ने उस मैच में तीन कैच लपके थे और भारत को 150 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई थी।
इस चोट के चलते सैमसन 8 फ़रवरी से शुरू हुए केरल और जम्मू-कश्मीर के रणजी ट्रॉफ़ी के क्वार्टर-फ़ाइनल मैच में भी नहीं खेल पाए।
सैमसन के लिए T20I सीरीज़ अच्छी नहीं रही थी और पांच मैच में वह 10.20 की औसत और 118.60 के स्ट्राइक रेट से 51 रन ही बना पाए
सैमसन ने पिछली बार वनडे दिसंबर 2023 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेला था और उन्होंने शतक भी लगाया था। 2024 में उतने वनडे नहीं थे लेकिन उन्हें अभ्यास शिविर में शामिल ना होने के चलते केरल के विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी दल से बाहर कर दिया गया था।
सैमसन को आगे IPL में RR की कप्तानी करनी है। उनकी कप्तानी में पिछले सीज़न RR ने प्लेऑफ़ में प्रवेश किया था लेकिन दूसरे क्वालिफ़ायर में उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद के हाथों हार मिली थी।