मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

गिल : मैंने बेहतर डिफ़ेंस और मौक़ा मिलने पर रन बनाने की योजना बनाई थी

Shubman Gill ने Rishabh Pant की वापसी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी

चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल ने 119 रनों की नाबाद पारी और इस साल का अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाने के बाद कहा कि वह काफ़ी समय से स्पिन पर हावी होने का अभ्यास करते आए हैं। इसकी झलक गिल की पारी के दौरान भी दिखाई दी जब वह लगातार चहलकदमी कर रहे थे। गिल ने अपनी पारी में चार छक्के भी बांग्लादेश के प्रमुख स्पिन गेंदबाज़ मेहदी हसन मिराज़ की ही गेंदों पर लगाए।
गिल ने कहा, "इसका अभ्यास मैं काफ़ी कम उम्र से ही कर रहा हूं। मैं लंबी कद काठी का हूं इसलिए मेरे लिए कदमों का इस्तेमाल करते हुए मैदान में खेलना आसान रहा है। हालांकि बड़े शॉट खेलने की क्षमता मेरे अंदर करियर में काफ़ी बाद में आई, जब मेरे अंदर ताकत आ गई। मैं शुरुआत में जब अभ्यास करता था, विशेषकर स्पिनर के ख़िलाफ़ चहलकदमी और स्ट्राइक रोटेट करने का प्रयास करता था। इस तरह की विकेट पर ऐसा करने पर गेंदबाज़ों के लिए सेटल होना मुश्किल हो जाता है जब पिच पर अधिक गेंदें टर्न न हो रही हों।"
ऋषभ पंत के लिए यह श्रृंखला काफ़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। लंबे समय के बाद टेस्ट में वापसी कर रहे थे। गिल पंत की धमाकेदार वापसी देखकर भी काफ़ी खुश हैं।
उन्होंने कहा, "मैंने उनके साथ (पंत) काफ़ी समय बिताया है। जिस तरह से उन्होंने वापसी की है, उसे देखकर मैं काफ़ी खुश हूं क्योंकि मुझे पता है कि उन्होंने क्रिकेट में वापसी करने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की है। मुझे लगता है वो ख़ुद भी अपने इस प्रदर्शन से खुश होंगे।"
तीसरे दिन गिल और पंत बल्लेबाज़ी करने आए तब भारत के पास 308 रनों की बढ़त थी। भारतीय बल्लेबाज़ी के पास पर्याप्त समय था लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने आक्रमक रुख़ अपनाने में अधिक देर नहीं की। 41 ओवरों में गिल और पंत ने मिलकर 206 रन बनाए। हालांकि गिल ने तेज़ खेलने का कारण गिनाया कि वह गेंदबाज़ों के लिए अधिक से अधिक समय देना चाहते थे।
गिल ने कहा, "शुरुआत में हमने (गिल और पंत) यह चर्चा की अभी कुछ समय बिताते हैं क्योंकि बारिश के चलते पिच में नमी हो सकती है। लेकिन दो चार ओवरों के बाद हमने डोमिनेट करना शुरु कर दिया क्योंकि यह सिर्फ़ रन बनाने की बात नहीं थी, हम गेंदबाज़ों के लिए भी पर्याप्त समय देना चाहते थे।"
पहले और दूसरे दिन अधिकतर विकेट तेज़ गेंदबाज़ों के ही हिस्से आए थे। हालांकि पहले दो दिनों के मुक़ाबले तीसरे दिन पिच पर विशेषकर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए ख़ास मदद नहीं दिख रही थी। विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की सलामी जोड़ी भी कोई ख़ास परेशानी नहीं हुई। अब तक बांग्लादेश के गिरे कुल चार विकेटों में तीन रविचंद्रन अश्विन के ही खाते में आए हैं। गिल ने यह संभावना जताई कि कल पिच से स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है।
गिल ने कहा, "विकेट अभी भी बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल है। पहली पारी में पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार थी।लेकिन कल काफ़ी गर्मी थी और इस वजह से विकेट में नमी भी चली गई। अगर कल सूरज निकलता है तो हमें पिच से टर्न देखने को मिल सकता है।"
गिल ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पिछली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में रन ( नौ पारियों में 452 रन) तो बनाए थे लेकिन दलीप ट्रॉफ़ी में वह कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इंडिया ए की अगुवाई करते हुए उन्होंने पहले मैच की दोनों पारियों में पारी की शुरुआत की और क्रमशः 25 और 21 रन बनाए थे।चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में भी गिल एक ख़राब शॉट खेलकर आउट हो गए थे। गिल ने हसन महमूद की लेग स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को दूर से फ़्लिक करने के प्रयास में विकेटकीपर के हाथों अपना कैच थमा दिया था। हालांकि गिल ने कहा कि पहली पारी की निराशा ने उन्हें दूसरी पारी में बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया।
गिल ने कहा, "इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट श्रृंखला ने मुझे आत्मविश्वास दिया था लेकिन इस स्थान (नंबर तीन) पर बल्लेबाज़ी किए हुए भी मुझे काफ़ी समय हो गया था। पहली पारी में मैं जिस तरह आउट हुआ उससे मैं काफ़ी निराश था लेकिन एक बल्लेबाज़ के तौर पर आप इसमें कुछ नहीं कर सकते। लेकिन इसने मुझे अपनी विकेट की अहमियत समझने के लिए प्रेरित किया।"
गिल ने दिसंबर 2020 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और वह अब तक खेले 25 टेस्ट मैचों में उन्होंने 35.52 की औसत से 1492 रन बनाए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी उनका सर्वश्रेष्ठ आना बाक़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस श्रृंखला से पहले उन्होंने काफ़ी अभ्यास किया था और उन्हें लगता है कि उन्होंने योजनाओं को अमली जामा भी पहनाया है।
गिल ने कहा, "किसी भी टीम के ख़िलाफ़ रन बनाना आपको काफ़ी आत्मविश्वास देता है। मैंने इस पर काफ़ी काम किया है। इस श्रृंखला से पहले मैंने योजनाएं बनाई थीं और मुझे लगता है कि मैंने उस हिसाब से अब तक खेला है। मैंने डिफ़ेंस को बेहतर करने और मौक़ा मिलने पर रन बनाने से न चूकने की योजना बनाई थी।"