मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

भारत-पाकिस्तान मैच पर भारी बारिश का साया

अगर रविवार को मैच पूरा नहीं होता है तो सोमवार को इस मैच के लिए रिज़र्व डे भी है

Rohit Sharma and Babar Azam shake hands to signal an end to the frustrating wait, India vs Pakistan, Asia Cup, Pallekele, September 2, 2023

इससे पहले एशिया कप का भारत-पाकिस्तान ग्रुप मुक़ाबला भी बारिश के कारण धुल गया था  •  Associated Press

कोलंबो में होने वाले एशिया कप भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुक़ाबले पर भारी बारिश का ख़तरा मंडरा रहा है। कोलंबो में पूरे सप्ताह भारी बारिश हुई है और मैच वाले दिन यानी रविवार को तूफ़ान आने का भी पूर्वानुमान है।
हालांकि सितंबर में इस शहर में बहुत कम बारिश होती है और पिछले कुछ सालों में इसी मौसम में यहां पर वनडे मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ है। लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि कुछ मैचों को बारिश के कारण छोटा भी करना पड़ा है। श्रीलंका में पूर्वोत्तर मानसून की शुरुआत अक्तूबर के बीच से होती है और सितंबर में इतनी बारिश नहीं होती है।
बारिश को देखते हुए इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन मैच अधिकारियों की कोशिश होगी कि मैच को उसी दिन समाप्त किया जाए। इसी कारण मैच को निर्धारित समय से 1.30 घंटे और लंबा किया जा सकता है। अगर रविवार को मैच समाप्त नहीं हुआ तो टीमें सोमवार को मैच जहां पर रूका था, वहां से खेलने उतरेंगी।