मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
फ़ीचर्स

विमेंस हंड्रेड में शामिल होने वाली चार भारतीय कौन हैं?

लगभग एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं

Most of the India players have had a good outing so far, The Hundred, July 30, 2021

इस बार चार भारतीय महिला खिलाड़ी इंग्लैंड की इस फ़्रैंचाइज़ी लीग में खेल रही हैं  •  ESPNcricinfo Ltd

विमेंस हंड्रेड प्रतियोगिता का तीसरा संस्करण 1 अगस्त से इंग्लैंड में शुरू होगा। टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी और 34 मैच सात अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे। फ़ाइनल 27 अगस्त को प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में चार भारतीय महिला क्रिकेटर भाग लेंगी, जिनमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना, ऑलराउंडर जेमिमाह रॉड्रिग्स और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष शामिल हैं।
हरमनप्रीत कौर - 2022 में चूकने के बाद हरमनप्रीत विमेंस हंड्रेड प्रतियोगिता का अपना दूसरा संस्करण खेलेंगी। 2021 में उन्होंने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए उद्घाटन संस्करण में भाग लिया था और तीन मैचों में 109 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए थे। चोट के कारण बाहर होने से पहले प्रतियोगिता में उनका औसत 52 था। इस साल वह नैट सीवर-ब्रंट के नेतृत्व में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलेंगी। संयोग से ये दोनों खिलाड़ी इस साल की शुरुआत में डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेली थीं, जहां हरमनप्रीत की टीम विजेता बनकर उभरी थी।
स्मृति मांधना - बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मांधना, सदर्न ब्रेव के लिए अपना लगातार तीसरा सीज़न खेलेंगी। सदर्न ब्रेव ने 2021 और 2022 में फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि दोनों मौक़ों पर सदर्न ब्रेव को ओवल इनविंसिबल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बतौर सलामी बल्लेबाज 2021 में उन्होंने 134 के स्ट्राइक रेट और 28 की औसत से 167 रन (7 मैच) बनाए थे, जबकि 2022 में उन्होंने 152 के स्ट्राइक रेट और 30 की औसत से 211 रन (8 मैच) बनाकर अपने पिछले प्रदर्शन को बेहतर बनाया था। वह 2022 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली और कुल मिलाकर टूर्नामेंट की पांचवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं।
जेमिमाह रॉड्रिग्स - भारतीय टीम में अपने सबसे अच्छी दोस्त स्मृति मंधाना की तरह जेमिमाह नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए अपना लगातार तीसरा सीज़न खेलेंगी। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हेदर ग्रैम की चोट के कारण बाहर होने के बाद उन्होंने टीम में प्रवेश किया है। हंड्रेड के उद्घाटन संस्करण में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रॉड्रिग्स ने 42 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से 249 रन (7 मैच) बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ 92 रन प्रतियोगिता में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली और कुल मिलाकर दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी थीं। 2022 में उन्होंने केवल दो मैच खेले और 53 रन बनाए। कलाई में चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
ऋचा घोष - भारत की 19 वर्षीय सनसनी हंड्रेड में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराएंगी। हेदर नाइट की अगुवाई वाली लंदन स्पिरिट ने घोष की हार्ड-हिटिंग क्षमता और सुरक्षित विकेट-कीपिंग कौशल में विश्वास दिखाया है। संयोग से नाइट और घोष इस साल मार्च में हुई डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक साथ खेले थे। घोष के पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का अनुभव है क्योंकि वह अतीत में डब्ल्यूबीबीएल में होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा रही हैं। टी20आई में फ़िनिशर के रूप में जाने जाने वाली घोष का इस प्रारूप में स्ट्राइक रेट 133 है। हाल ही में समाप्त हुई बांग्लादेश श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से बाहर होने के बाद वह उच्चतम स्तर पर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगी।
इन खिलाड़ियों के अलावा शेफ़ाली वर्मा (बर्मिंघम फ़ीनिक्स) और दीप्ति शर्मा (लंदन स्पिरिट) अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं, जो अतीत में विमेंस हंड्रेड प्रतियोगिता में खेल चुकी हैं।

जुईली बल्लाल मुंबई की पूर्व क्रिकेटर हैं