फ़ैंटसी XI : सैमसन को कप्तान बनाना होगा सही फ़ैसला
गुजरात बनाम राजस्थान मुक़ाबले में इन खिलाड़ियों को चुना जा सकता है
राहुल मणिराजा
23-May-2022
अर्धशतक का जश्न मनाते हार्दिक पंड्या • BCCI
24 मई: गुजरात बनाम राजस्थान, क्वालिफ़ायर 1, ईडन गार्डेंस
सुरक्षित XI: संजू सैमसन (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, डेविड मिलर, देवदत्त पड़िक्कल, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, राशिद ख़ान
कप्तान : संजू सैमसन
संजू सैमसन ने इस सीज़न निरंतरता दिखाई है। आठ मैचों में उन्होंने 20 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं। वहीं मध्य ओवरों में भी वह इस सीज़न सबसे ज़्यादा 16 छक्के लगाने वाले भारतीय हैं। अगर आप इनको कप्तान बनाते हैं तो विकेटकीपिंग के भी अतिरिक्त अंक मिलेंगे, जहां उन्होंने अब तक 14 शिकार किए हैं।
उप-कप्तान: हार्दिक पंड्या
पिछले कुछ मैचों में रन नहीं बनाने के बाद गुजरात के कप्तान ने पिछले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 47 गेंद में नाबाद 62 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस सीज़न सबसे ज़्यादा 13 मैचों में 41.30 के औसत से 413 रन बनाए हैं। पिछली बार जब हार्दिक ईडन गार्डेंस में 2019 में खेल थे तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ 34 गेंद में 91 रन जड़ दिए थे। राजस्थान के ख़िलाफ़ उन्होंने आठ मैचों में 185.71 के स्ट्राइक रेट और 91 के औसत से 273 रन बनाए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
ऋद्धिमान साहा: 37 वर्षीय साहा से ज़्यादा ईडन गार्डेंस को कोई नहीं जानता होगा, क्योंकि यह उनका घरेलू मैदान हैं। उन्होंने इस मैदान पर पिछले कुछ मैचों में 35, 24, 25, 24, 33 और 35 रन बनाए हैं, यानि वह आपको फ़ैंटसी अंकों की गारंटी तो देते ही हैं। साहा ने पावरप्ले में इस सीज़न नौ पारियों में 138.56 के स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए हैं।
मोहम्मद शमी: 31 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ इस सीज़न पावरप्ले के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हैं, जहां उन्होंने 6.28 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं। राजस्थान के ख़िलाफ़ पिछले पांच मैचों में उन्होंने नौ विकेट निकाले हैं। इस सीज़न उन्होंने 14 मैच में 18 विकेट लिए हैं।
ज़रा हट के
यशस्वी जायसवाल : प्लेयिंग इलेवन में जगह बनाते ही यशस्वी को उनकी फ़ॉर्म मिल गई है। उन्होंने पिछले कुछ मैचों में 59, 41, 19 और 68 का स्कोर किया है। पावरप्ले में उन्होंने 144.82 के स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए हैं और इस दौरान वह सात पारियों में केवल दो ही बार आउट हुए हैं। पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट इस सीज़न पृथ्वी शॉ 150.69 के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ है।
ट्रेंट बोल्ट: बोल्ट के लिए यह सीज़न मिलाजुला रहा है। उन्होंने 13 मैचों में 13 विकेट लिए हैं, लेकिन पिछले कुछ मैचों से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले तीन मैचों में उन्होंने पावरप्ले में चार विकेट अपने नाम किए हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : संजू सैमसन, ऋद्धिमान साहा (कप्तान), जॉस बटलर, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल (उप कप्तान), आर अश्विन, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट