मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
Fantasy

फ़ैंटसी XI : राहुल त्रिपाठी को कप्तान बनाना ख़तरे से खाली नहीं

टी नटराजन और राहुल त्रिपाठी पर दांव लगाना सुरक्षित

Rahul Tripathi nails a pull, Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2022, Mumbai, April 4, 2022

पुल शॉट खेलते हुए राहुल त्रिपाठी  •  BCCI

अप्रैल 15, सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 25वां मैच, ब्रेबोर्न स्टेडियम
सुरक्षित एकादश : निकोलस पूरन, केन विलियमसन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसल, वेंकटेश अय्यर, अभिषेक शर्मा, टी नटराजन, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार
इस सीज़न में धीमी शुरुआत के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने अपनी लय पकड़ ली है। केन विलियमसन ने पिछले दो मुक़ाबलों में 57 और 32 रनों की पारी खेली है। कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध खेले अपने पिछले आठ मुक़ाबलों में उन्होंने छह मर्तबा 20 या उससे अधिक रन बनाए हैं। बीते टी20 विश्व कप में भी वह सबसे ज़्यादा 216 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उन्होंने विश्व कप फ़ाइनल में 85 रनों की पारी खेली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया वह मुक़ाबला जीत गया था।
उपकप्तान : श्रेयस अय्यर
टी20 मुक़ाबलों में यह साल श्रेयस अय्यर के लिए काफ़ी अच्छा रहा है। श्रेयस ने इस साल खेली कुल नौ पारियों में 70.40 की औसत और 162.96 के स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ भी उनका रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा रहा है। उन्होंने भारत में हैदराबाद के विरुद्ध नौ पारियों में 35.75 की औसत से 286 रन बनाए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
टी नटराजन : इस सीज़न के चार मुक़ाबलों में आठ विकेट अपने नाम कर, टी नटराजन सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने इस सीज़न में डेथ ओवर्स के दौरान भी सबसे ज़्यादा पांच विकेट अपने नाम किए हैं।
राहुल त्रिपाठी : सनराइज़र्स के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने वाले राहुल त्रिपाठी इस सीज़न में अच्छे फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं। वह मिडिल ओवर्स में धुआंधार बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मिडिल ओवर्स में 42 गेंदों का सामना करते हुए 178.57 के स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए हैं। इस दौरान वह सिर्फ़ एक बार आउट हुए हैं। इतना ही नहीं, आईपीएल का उनका सर्वाधिक स्कोर 93 है, जो कि उन्होंने अपनी पुरानी टीम केकेआर के ख़िलाफ़ ही 2017 में बनाया था।
ज़रा हट के
अभिषेक शर्मा : अपने कप्तान और जोड़ीदार विलिमयसन की ही तरह इस सीज़न में धीमी शुरुआत करने के बाद अभिषेक शर्मा लय में आ चुके हैं। इस वक़्त वह इस सीज़न में अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। अभिषेक ने इस सीज़न में अब तक 124.10 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं।
वरुण चक्रवर्ती : पिछले सीज़न वरुण चक्रवर्ती केकेआर के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उन्होंने 17 मुक़ाबलों में 18 विकेट अपने नाम किए थे। इस सीज़न में भी उन्होंने पांच मुक़ाबलों में चार विकेट लिए हैं। वहीं सनराइज़र्स के ख़िलाफ़ खेले चार मुक़ाबलों में भी वरुण ने चार विकेट लिए हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : निकोलस पूरन, सैम बिलिंग्स, अजिंक्य रहाणे, केन विलियमसन, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी (कप्तान), आंद्रे रसल, रोमारियो शेफ़र्ड, उमेश यादव, सुनील नारायण, टी नटराजन (उपकप्तान)

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में एडिटोरियल फ़्रीलांसर नवनीत झा ने किया है।