मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
Fantasy

फ़ैंटसी XI : डुप्लेसी को बनाइए कप्तान और देखिए कमाल

बेंगलुरु बनाम पंजाब के बीच होने वाले मैच में यह खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

Glenn Maxwell and Faf du Plessis added 54 for the third wicket, Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2022, Wankhede Stadium, Mumbai, May 8, 2022

बेंगलुरु के कप्‍तान के तौर पर अच्‍छा कर रहे हैं फाफ डुप्‍लेसी  •  BCCI

13 मई : बेंगलुरु बनाम पंजाब, ब्रेबोर्न स्टेडियम

सुरक्षित XI: जॉनी बेयरस्टो, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजापक्षा, रजत पाटीदार, लियम लिविंगसटन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, कगिसो रबाडा, जॉश हेज़लवुड (उप कप्तान), राहुल चाहर
फ़ाफ़ डुप्लेसी उन खिलाड़ियों में से हैं जो पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ हमेशा रन बनाते हैं, ऐसे में फ़ैंटसी लीग में वह आपके कप्तान होने ही चाहिए। पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 10 ​पारियों में 77.63 के औसत और 143.09 के स्ट्राइक रेट से 621 रन बनाए हैं, जिसमें नौ बार 30 से ज़्यादा का स्कोर। वैसे भी इस सीज़न उन्होंने 12 मैच में 389 रन बनाए हैं।
उप कप्तान : जॉश हेज़लवुड
ऑस्‍ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर का यह सीज़न कमाल का रहा है। उन्होंने आठ मैचों में 6.81 के औसत से 13 विकेट लिए हैं। उनका प्रदर्शन पावरप्ले में भी सही रहा है जहां उन्होंने 5.58 के इकॉनमी से चार विकेट लिए हैं। वहीं, मध्य ओवरों में भी उन्होंने 4.75 के इकॉनमी से पांच विकेट लिए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
लियम लिविंस्टन : नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ मैचों में फ‍़िनिशर की भूमिका निभाई है। उन्होंने पंजाब के लिए इस सीज़न 11 मैच में 184.21 के स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं। ऐसे में वह इस टीम के लिए इस सीज़न रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर खड़े हैं। इसके साथ ही वह इस सीज़न कुछ अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
कगिसो रबाडा : यह गेंदबाज़ आईपीएल में अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं, उन्होंने इस बार 10 मैच में 18 विकेट लिए हैं। इस सीज़न विकेट लेने के मामले में वह तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से खड़े हैं। पावरप्ले में विकेट लेना उनके लिए थोड़ा मुश्किल रहा है, जहां पर उन्होंने पिछले सीज़न के 43 मैच में नौ ही विकेट ​लिए हैं। हालांकि, पिछले 10 मैचों में उन्होंने आठ विकेट पावरप्ले में लिए हैं, जो उनके लिए बेहद अच्छा है।
ज़रा हट के
रजत पाटीदार : मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज़ का घरेलू क्रिकेट में बहुत नाम है। उन्होंने पिछले सीज़न आईपीएल में डेब्यू किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। हालांकि इस सीज़न उन्हें दोबारा मौक़ा मिला और उन्होंने पिछले दो मैच में 52(32) और 48(38) की पारियां खेली। उन्होंने छह आईपीएल मैचों में पांच बार 20 से अधिक रन बनाए हैं।
जॉनी बेयरस्टो : जॉनी बेयरस्टो के लिए यह सीज़न अच्छा नहीं रहा, लेकिन जब उन्हें इस सीज़न ओपनिंग करने का मौक़ा मिला तो उन्होंने 56 (40) रनों का स्कोर किया और उम्मीद है कि वह इस फ़ॉर्म को जारी रखेंगे। वैसे भी बेंगलुरु के ख़िलाफ़ उन्होंने तीन मैचों में 166.96 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं।
इस एकादश पर लगाओ दांव: दिनेश कार्तिक, जॉनी बेयरस्टो (उप कप्तान), विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी, भानुका राजापक्षा, लियम लिविंगस्टन, जॉश हेज़लवुड (कप्तान), हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, वनिंदु हसरंगा, अर्शदीप सिंह