ख़बरें

19 दिसंबर को दुबई में होगी आईपीएल 2024 की नीलामी

टीमों के पास अगले सीज़न के लिए टीम तैयार करने के लिए हो सकते हैं 100 करोड़

A general view of the second day of the 2022 IPL auction, Bengaluru, February 13, 2022

दुबई में होगी 19 दिसंबर को आईपीएल नीलामी  •  Arjun Singh/BCCI

आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है। यह पहली बार है जब नीलामी को विदेश में आयोजित कराया जाएगा।
इसी दिन भारतीय टीम साउथ अफ़्रीका दौरे पर अपना दूसरा वनडे खेल रही होगी।
आईपीएल की 10 टीमों के पास 15 नवंबर तक का समय है जिसमें वह रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़‍ियों की सूची सबमिट करेगी। इसके बाद दिसंबर की शुरुआत में नीलामी पूल तैयार किया जाएगा।
हर टीम के पास अपनी टीम तैयार करने के लिए 100 करोड़ की राशि होगी, यह पिछले सीज़न की 95 करोड़ से पांच करोड़ अधिक है। कौन टीम कितना ख़र्च करेगी यह रिलीज़ खिलाड़‍ियों पर आधारित होगा। इसी के साथ उनके पास 2023 नीलामी की बची हुई रक़म भी होगी।
पंजाब किंग्‍स के पास इस समय सबसे बड़ा पर्स है जिसमें उनके पास 12.20 करोड़ हैं, मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 0.05 करोड़ हैं। वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद के पास 6.55 करोड़, गुजरात टाइटंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पास 4.45 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 3.55 करोड़, राजस्‍थान रॉयल्‍स के पास 3.35 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 1.75 करोड़, कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 1.65 करोड़ और मौजूदा चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के पास 1.5 करोड़ हैं।
हर चार साल में एक बार होने वाली दो दिन की बड़ी नीलामी से उलट छोटी नीलामी में कई बड़ी ख़रीद देखने को मिली है, ख़ासतौर से विदेशी खिलाड़ी। 2023 सीज़न से पहले सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, जिन्‍हें पिछले साल दिसंबर में पंजाब ने 18.5 करोड़ में ख़रीदा था।
कई विदेशी खिलाड़‍ियों के नीलामी में होने की संभावना है, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्‍टार्क भी हैं, जिन्‍होंने हाल ही में आईपीएल में लौटने की बात कही थी। पिछले साल आईपीएल नहीं खेलने वाले पैट कमिंस भी नीलामी का हिस्‍सा हो सकते हैं। इसके अलावा ट्रेविस हेड, क्रिस वोक्‍स, ऐलेक्‍स हेल्‍स, सैम बिलिंग्‍स और जेराल्‍ड कोइट्जे भी नीलामी में हो सकते हैं।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo न्‍यूज एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।