मैच (7)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

चोटिल कुलदीप यादव को मिली आराम की सलाह

कुलदीप की चोट संभवतः उतनी गंभीर नहीं है, लेकिन उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है

Kuldeep Yadav coaxed Rishabh Pant into taking a review and he was proven right, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals, IPL 2024, Jaipur, March 28, 2024

कुलदीप यादव इस समय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं  •  BCCI

कुलदीप यादव इस समय ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह पिछले दो मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेल पाए। ESPNcricinfo को पता चला है कि कुलदीप को आराम करने की सलाह दी गई है लेकिन उनकी वापसी को लेकर अब तक किसी तरह का अपडेट नहीं है।
दिल्ली को अपना अगला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ खेलना है। कुलदीप की चोट संभवतः उतनी गंभीर नहीं है और वह टीम के साथ यात्रा भी कर रहे हैं।
कुलदीप ने राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ पहले दो मैच खेले थे और तीन विकेट लिए थे। हालांकि विशाखापटनम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ वह अगले दो मैच नहीं खेल पाए।
कुलदीप की चोट पर भारतीय चयनकर्ताओं की भी नज़र होगी क्योंकि वह आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के स्पिन स्लॉट के प्रबल दावेदार हैं। कुलदीप ने IPL के इस सीज़न में प्रवेश करने से पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कुलदीप को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दूसरे मैच से खेलने का मौक़ा मिला था और उन्होंने कुल 19 विकेट झटके थे, जिसमें उनके मैच टर्निंग स्पेल भी शामिल थे।
रविवार को मैच खेलने के बाद दिल्ली को अपना अगला मैच 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ खेलना है।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo के न्यूज़ एडिटर हैं