मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

शीर्ष स्थान की जंग में DC के सामने RCB

केएल राहुल बनाम विराट कोहली के बीच​ दिखेगा रोमांचक मुक़ाबला

KL Rahul laid the foundation in the chase, Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, IPL 2025, Lucknow, April 22, 2025

KL Rahul क्‍या इस बार भी बेंगलुरु का रास्‍ता रोक पाएंगे  •  BCCI

पिछली बार जब IPL 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बेंगलुरु के मैदान पर भिड़ी थी तो केएल राहुल ने टीम को जीत दिलाकर कांतारा मूवी के अंदाज़ में बताया था कि यह उनका मैदान है। ऐसे में इस बार मामला उल्‍टा है। अब दिल्‍ली के कोटला स्‍टेडियम में मुक़ाबला है जहां कोहली ने अपना पूरा बचपन निकाला है। तो बात बराबरी की होगी और कोहली भी कुछ पंजाबी स्‍टाइल जवाब देने को देखेंगे। बात अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की भी है, तो चलिए एक बार इस मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज़, पिच रिपोर्ट और प्‍लेयिंग 12 रन नज़र डालते हैं।

टीम न्‍यूज़

DC इस सीज़न लंबी रेस का घोड़ा साबित हुई है। उनके लिए अच्छी खबर है कि फ़ाफ़ डुप्लेसी कल के मैच में सिलेक्शन के लिए फ़िट हैं। नए कप्‍तान, नया मैनेजमेंट लेकिन प्रदर्शन टॉप क्‍लास। उनके ओपनर फ़ाफ़ डुप्‍लेसी चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं, इसके बावजूद अभिषेक पोरेल ओपन पर आकर अच्‍छी शुरुआत दिलाने में क़ामयाब हो रहे हैं। वहीं अक्षर पटेल चौथे या पांचवें नंबर पर आकर ताबड़तोड़ बल्‍लेबाज़ी करके कमाल कर रहे हैं। उन्‍होंने हर मैच में एक नया इम्‍पैक्‍ट सब शामिल किया है और वे अपना रोल अच्‍छे से निभाते दिखे हैं।
RCB की टीम इस समय कमाल की लय में चल रही है। पिछले मुक़ाबले में उनको घर में पहली जीत भी मिल गई। टीम नौ मैचों में छह जीत हासिल करके अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर स्थित है। विराट कोहली शानदार लय में चल रहे हैं और टीम का बल्‍लेबाज़ी में नेतृत्‍व बहुत ही अच्‍छी तरह से कर रहे हैं। उनके इर्दगिर्द देवदत्‍त पड‍िक्‍कल और रजत पाटीदार भी अच्‍छा रोल निभा रहे हैं। गेंदबाज़ी की बात करें तो जॉश हेज़लवुड के नेतृत्‍व में भुवनेश्‍वर कुमार और यश दयाल की तिकड़ी लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है।

संभावित 12

दिल्‍ली कैपिटल्‍स : करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्‍मंता चमीरा, मुकेश कुमार, समीर रिज़वी/मोहित शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफ़र्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल

पिच और परिस्थिति

दिल्‍ली के कोटला स्‍टेडियम की पिच पूरी तरह से बल्‍लेबाज़ों के मुफ़ीद हो गई है। 2023 वनडे विश्‍व कप से पहले यहां पर पिच को दोबारा से बनाया गया था। ज‍िसके बाद से ही यहां पर रनों की बारिश होने लगी है। जो टीम यहां पर टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाज़ी का ही निर्णय करना चाहेगी। यहां खेला गया पिछला मुक़ाबला सुपर ओवर तक पहुंचा था और ऐसा ही एक और रोमांचक मुक़ाबला इस बार भी देखने को मिल सकता है।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26