पिच का पेंच सुलझाते हुए लय में लौटने का प्रयास करेगी रहाणे की टीम
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस -- आंकड़े, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-XII
राजन राज
20-Apr-2025
KKR की टीम के साथ अभिषेक नायक भी जुड़ गए हैं • kkr.in
IPL 2025 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुक़ाबलाहोगा। दोनों टीमों के बीच अब तक IPL में कुल चार मैच खेले गए हैं, जिनमें से दो बार जीत GT के खाते में गई है, जबकि एक बार KKR ने बाज़ी मारी है। पिछली भिड़ंत 2023 में कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर हुई थी, जहां शुभमन गिल ने 49 रन की बेहतरीन पारी खेलकर उस टीम को हराया था, जिसके साथ उन्होंने अपने IPL करियर की शुरुआत की थी।
KKR की टीम इस मुक़ाबले में एक बड़ी हार के बाद उतर रही है। पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ अपने पिछले मैच में KKR 111 रनों का मामूली लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी थी। वहीं, GT ने अपने IPL इतिहास में पहली बार 200+ का स्कोर चेज़ करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया और शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है।
पिच रिपोर्ट: कैसी होगी ईडन गार्डंस की सतह?
KKR के लिए ईडन गार्डंस की पिच इस सीज़न में रहस्य बनी हुई है। कुछ मैचों में यहां गेंदबाज़ों को मदद मिली है, तो कुछ में पिच एकदम सपाट रही है। पिछले मैच में पिच पर घास कम थी, लेकिन इस बार मैच से एक दिन पहले घास साफ़ नज़र आई। ऐसे में मुमकिन है कि इस बार की पिच में अच्छी बाउंस हो और वह धीमी न हो। KKR के स्पिन गेंदबाज़ी कोच कार्ल क्रो ने भी उम्मीद जताई है कि यह पिच वैसी ही हो सकती है जैसी सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ मिली थी।
GT की टीम में ज़्यादा बदलाव की काफ़ी कम संभावना
पिछले मैच में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और बल्लेबाज़ों ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई थी। हालांकि, DC के ख़िलाफ़ दोपहर में खेले गए मैच में तेज़ गर्मी की वजह से कुछ खिलाड़ियों को क्रैंप्स हुए थे, जिनमें से एक इशांत शर्मा भी थे। लेकिन उम्मीद है कि वह फिट रहेंगे और टीम में बने रहेंगे।
संभावित प्लेइंग XII: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, शाहरूख़ ख़ान, राहुल तेवतिया, अरशद ख़ान, राशिद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा / कुलवंत खिजरोलिया
KKR की टीम में भी शायद कोई बदलाव न हो
KKR की टीम में भी बदलाव की उम्मीद कम है। पिछला मुक़ाबला भले ही हार के नाम रहा हो, लेकिन गेंदबाज़ों ने विपक्षी टीम को 111 रनों पर रोक दिया था। साथ ही वह पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल साबित हुई थी। ऐसे में KKR शायद अपनी प्लेइंग-XI को बरक़रार रखे।
संभावित प्लेइंग XII: क्विंटन डिकॉक, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, अनरिख़ नॉर्खिए, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं