मैच (7)
IPL (2)
IRE vs WI (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
UAE vs BAN (1)
ENG-W vs WI-W (1)
ख़बरें

बारिश को लेकर नए नियमों की असंगतता पर KKR ने जताई नाराज़गी

IPL के फिर से शुरू होने के बाद पहला ही मैच बारिश की भेंट चढ़ iगया था, जिसमें KKR की प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदें भी ख़त्म हो गईं

ESPNcricinfo स्टाफ़
21-May-2025 • 7 hrs ago
Rain at the Chinnaswamy delayed proceedings, Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025, May 17, 2025

RCB बनाम KKR का मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था  •  Associated Press

लीग के बचे हुए मुक़ाबलों के लिए 120 मिनट अतिरिक्त समय दिए जाने के फ़ैसले को "आकस्मिक" बताते हुए, गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने कहा है कि अगर यह प्रावधान टूर्नामेंट के फिर शुरू होने के साथ ही लागू होता, तो शायद वे अब भी प्लेऑफ़ की दौड़ में बने होते।
मंगलवार को IPL गवर्निंग काउंसिल ने यह संशोधन मंज़ूर किया था कि बारिश की बाधा की स्थिति में बचे हुए नौ लीग मैचों में पूरे 20 ओवरों के मुक़ाबले कराए जा सकें, इसके लिए हर मैच में 120 मिनट अतिरिक्त समय जोड़ा जाएगा। इससे पहले केवल एक घंटा अतिरिक्त समय शाम के मैचों के लिए और प्लेऑफ़ के चार मैचों के लिए दो घंटे का प्रावधान था।
मंगलवार को दसों फ्रेंचाइज़ियों को भेजे गए एक ईमेल में (जो ESPNcricinfo के पास है) IPL के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमंग अमीन ने कहा कि "मानसून के जल्दी आगमन के कारण कई मैच बारिश से प्रभावित होने की आशंका है," इसीलिए यह निर्णय लिया गया।
हालांकि, KKR के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस फै़सले के समय पर सवाल उठाए और पूछा कि जब 17 मई को IPL की दोबारा शुरुआत RCB बनाम KKR मैच से हुई, जो बारिश के कारण रद्द हो गया, तब ही यह संशोधन क्यों नहीं किया गया। उन्होंने अपने ईमेल में लिखा, "हालात को देखते हुए सीज़न के बीच में नियम बदलना ज़रूरी हो सकता है, लेकिन ऐसी स्थिति में नियमों को लागू करने में निरंतरता की उम्मीद की जाती है।"
नौ मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते IPL को निलंबित कर दिया गया था, और 17 मई को RCB और KKR के मुक़ाबले के साथ फिर शुरू किया गया। मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में था, जहां प्रशंसकों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली को विशेष विदाई देने भी पहुंचे थे। लेकिन बारिश के कारण मैच में एक भी गेंद नहीं फेंका गया था।
उस मैच में रात 8:30 बजे से ओवर कटने लगे थे और कट-ऑफ़ समय रात 10:56 था, लेकिन बारिश न रुकने के कारण मैच 10:26 बजे रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, जिससे KKR की प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह समाप्त हो गईं।
वेंकी मैसूर ने कहा कि अगर उस मैच में अतिरिक्त दो घंटे होते, तो शायद पांच-पांच ओवर का मुक़ाबला संभव हो सकता था। उन्होंने कहा, "जब 17 मई को IPL दोबारा शुरू हुआ, तब यह स्पष्ट था कि KKR बनाम RCB मैच में बारिश का जोखिम बहुत ज़्यादा था। मौसम का पूर्वानुमान सभी के सामने था। न केवल मैच रद्द हुआ, बल्कि अब जो 120 मिनट अतिरिक्त दिए जा रहे हैं, अगर वो तब होते, तो शायद कम से कम 5-5 ओवर का मुक़ाबला हो जाता।"
"उस वॉशआउट ने हमारे प्लेऑफ़ के रास्ते बंद कर दिए। इस तरह के आकस्मिक निर्णय और उन्हें लागू करने में असंगतता, इतनी बड़ी लीग के लिए उपयुक्त नहीं हैं। मुझे यकीन है कि आप भी समझ सकते हैं कि हम क्यों आहत महसूस कर रहे हैं।"