मैच (7)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े आवेश ख़ान

उन्हें BCCI की मेडिकल टीम से क्लियरेंस मिल चुका है

Avesh Khan goes through his warm-up drill, Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants, IPL 2022, Pune, May 10, 2022

आवेश का आख़िरी फ़िटनेस टेस्ट सोमवार को हुआ (फ़ाइल फ़ोटो)  •  BCCI

चोट से उबर रहे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज़ गेंदबाज़ आवेश ख़ान को BCCI की तरफ़ से क्लियरेंस मिल गया है और वह अब IPL 2025 का हिस्सा बन सकते हैं। ESPNcricinfo को पता चला है कि आवेश को दाएं घुटने में चोट था और सोमवार को BCCI की मेडिकल टीम द्वारा उनका अंतिम फ़िटनेस टेस्ट हुआ।
आवेश ने इस साल जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। पिछले साल साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उन्होंने भारत के लिए T20I खेला था। ऐसा समझा जा रहा है कि आवेश को यह चोट घरेलू सीज़न के दौरान ही लगी थी। इसके बाद से ही वह लगातार NCA की निगरानी में थे।
आवेश बुधवार को LSG के दल के साथ बुधवार को जुड़ गए और अगले मैच के चयन के लिए उनके उपलब्ध रहने की उम्मीद है। LSG का अगला मैच 27 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ हैदराबाद में है। LSG को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
LSG पहले से ही तेज़ गेंदबाज़ों की चोट से जूझ रहा है। मयंक यादव को निचले पीठ मे स्ट्रेस इंज़री थी और अब पंजे में भी चोट लग गया है, जबकि आकाश दीप भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी पीठ की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन ख़ान तो ACL चोट के कारण बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर ने ली है।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं