लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े आवेश ख़ान
उन्हें BCCI की मेडिकल टीम से क्लियरेंस मिल चुका है
नागराज गोलापुड़ी
25-Mar-2025
आवेश का आख़िरी फ़िटनेस टेस्ट सोमवार को हुआ (फ़ाइल फ़ोटो) • BCCI
आवेश ने इस साल जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। पिछले साल साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उन्होंने भारत के लिए T20I खेला था। ऐसा समझा जा रहा है कि आवेश को यह चोट घरेलू सीज़न के दौरान ही लगी थी। इसके बाद से ही वह लगातार NCA की निगरानी में थे।
आवेश बुधवार को LSG के दल के साथ बुधवार को जुड़ गए और अगले मैच के चयन के लिए उनके उपलब्ध रहने की उम्मीद है। LSG का अगला मैच 27 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ हैदराबाद में है। LSG को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
LSG पहले से ही तेज़ गेंदबाज़ों की चोट से जूझ रहा है। मयंक यादव को निचले पीठ मे स्ट्रेस इंज़री थी और अब पंजे में भी चोट लग गया है, जबकि आकाश दीप भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी पीठ की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन ख़ान तो ACL चोट के कारण बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर ने ली है।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं