पिछले साल कैसा था प्रदर्शन?
PBKS के पास अब
श्रेयस अय्यर के रूप में एक नया कप्तान है, जिन्होंने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ IPL टाइटल जीता था। उनके पास
रिकी पोंटिंग के रूप में एक नया हेड कोच है, जो पिछले सीज़न तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए थे। पिछले संस्करण से उन्होंने प्रभसिमरन सिंह और
शशांक सिंह को रिटेन किया और तेज़ गेंदबाज
अर्शदीप सिंह को मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में राइट-टू-मैच कार्ड के जरिए वापस ख़रीदा।
टीम में
ग्लेन मैक्सवेल भी एक और परिचित चेहरा होंगे जो पहले 2014 से 2017 तक और फिर 2020 में उनके लिए खेल चुके हैं। मैक्सवेल के अलावा उन्होंने नीलामी में चार और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को साइन किया जो मार्कस स्टोइनिस, जॉश इंग्लिस, आरोन हार्डी और जेवियर बार्टलेट हैं।
ऑलराउंडर्स से भरी इस टीम में मैक्सवेल, स्टोइनिस और हार्डी के अलावा अज़मतुल्लाह ओमरज़ई और मार्को यानसन जैसे और विदेशी विकल्प भी हैं। गेंदबाज़ी की बात करें तो न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ लॉक़ी फ़र्ग्यूसन उनके नए खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके पास अनुभवी भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हैं। इसके अलावा उनकी टीम में कुलदीप सेन, यश ठाकुर और निहाल वढेरा जैसे अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं जिनके पास IPL का अच्छा अनुभव है।
1 प्रभसिमरन सिंह/प्रियांश आर्य, 2 जॉश इंग्लिस, 3 श्रेयस अय्यर (कप्तान), 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 अज़मतुल्लाह ओमरज़ई/मार्कस स्टोइनिस, 6 शशांक सिंह, 7 नेहल वढेरा/सुर्यांश शेड़गे, 8 मार्को यानसन, 9 हरप्रीत बराड़, 10 यश ठाकुर, 11 अर्शदीप सिंह, 12 युजवेंद्र चहल।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
प्रियांश आर्य ने पहली बार तब ध्यान खींचा जब उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में
एक ओवर में छह छक्के मारे और 50 गेंदों में 120 रन बना दिए। उनकी इस उपलब्धि ने नीलामी के दौरान बिडिंग वॉर करा दी थी जिसमें PBKS ने अंततः उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में हासिल किया। यह सलामी बल्लेबाज़ जो ख़ासतौर पर सामने की ओर काफ़ी मज़बूत है। उन्होंने अपनी बड़ी हिट्स को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में भी दिखाया, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ केवल 43 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और पांच चौके शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के लिए रन बनाने की लिस्ट में भी टॉप किया था।
एक और प्रतिभा जिसने घरेलू क्रिकेट में नाम कमाया वह सूर्यांश शेडगे हैं। उन्होंने
SMAT में अपनी फ़िनिशिंग क्षमताओं को प्रदर्शित किया। वह अक्सर मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाज़ी करने आए 22 वर्षीय ऑलराउंडर ने मुंबई को मैच ख़त्म करने में मदद की। उन्होंने फ़ाइनल में भी वही काम किया जहां केवल 15 गेंदों में तीन छक्के और तीन चौके लगाकर उन्होंने मुंबई को चैंपियन बनाया। वह एक इम्पैक्ट सब विकल्प हो सकते हैं और PBKS के निचले क्रम को और मज़बूत कर सकते हैं जैसा कि पिछले सीज़न में आशुतोष शर्मा ने किया था।
श्रेयस अय्यर मार्च 2024 से अब तक चार टाइटल जीत का हिस्सा रहे हैं: KKR के साथ IPL जीत के अलावा उन्होंने 2023-34 रणजी ट्रॉफ़ी, ईरानी कप और 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी का ख़िताब मुंबई के साथ जीते। वह इस सीज़न में चैंपियंस ट्रॉफ़ी में शानदार प्रदर्शन के बाद आ रहे हैं, जहां उन्होंने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए।भले ही अर्शदीप सिंह ने 19 विकेट लिए, लेकिन वह पिछले साल IPL में अपनी सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में नहीं थे। हालांकि, उन्होंने बेहतरीन बदलाव किया और 2024 में 36 विकेट लेकर T20I में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। उनकी औसत 15.31 रही। वह हाल ही में चहल को पीछे छोड़कर इस प्रारूप में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने हैं।
कौन बाहर या संदेहास्पद है?
लॉकी फ़र्ग्यूसन ने न्यूज़ीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी मिस की, क्योंकि उन्हें ILT20 खेलते समय हैमस्ट्रिंग चोट लग गई थी। आगामी IPL सीज़न के लिए उनकी उपलब्धता अभी स्पष्ट नहीं है।
सितंबर 2024 में एक कार दुर्घटना के बाद गर्दन में चोट लगने के बाद IPL 2025 मुशीर ख़ान का पहला टूर्नामेंट होगा। मुशीर को नीलामी में 30 लाख रुपये में ख़रीदा गया था। उन्होंने हाल ही में टीम के साथ ट्रेनिंग करना शुरू किया है।