मिलिए मुंबई के नए फ़िनिशर सूर्यांश शेडगे से, जो IPL 2025 में भी चमक सकते हैं
21 साल के इस युवा बल्लेबाज़ ने SMAT 2024-25 के दौरान 251.92 के सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को ख़िताब जिताने में मदद किया

मुंबई के नए फ़िनिशर सूर्यांश शेडगे को बधाई देते सूर्यकुमार यादव • PTI
****
"जब गेंदबाज़ रन-अप लेता है तो मैं किसी निश्चित शॉट के बारे में नहीं सोच रहा होता हूं। जब वह दौड़ना शुरू करता है तो मेरा दिमाग़ भी दौड़ना शुरू करता है। और जब मैं निर्णय ले लेता हूं तो उसके बाद कोई दूसरा विचार मेरे दिमाग़ में नहीं आता है।"सूर्यांश शेगड़े
हिमांशु अग्रवाल ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं