क्या मुल्लांपुर में बदलेगी PBKS की क़िस्मत ?
2024 में IPL ख़िताब जीतने के बाद पहली बार श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ खेलेंगे
राजन राज
14-Apr-2025
IPL 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुल्लांपुर में मैच होने वाला है। यह एक ऐसा मैदान है, जो अब तक PBKS के लिए 'घर' जैसा कम और चुनौती जैसा ज़्यादा रहा है। सात मुक़ाबलों में उन्हें इस मैदान पर सिर्फ़ दो जीत मिली है, जिसे वह इस मैच में बदलने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही यह श्रेयस अय्यर के लिए एक विशेष मुक़ाबला होगा। पिछले सीज़न श्रेयस की ही कप्तानी में KKR की टीम IPL ख़िताब जीतने में सफल हुई थी। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुक़ाबलों पर नज़र डालें तो इतिहास के तराजू पर पलड़ा KKR का भारी रहा है। कुल 33 मैचों में से KKR ने 21 बार जीत हासिल की है, जबकि PBKS सिर्फ़ 12 बार जीत दर्ज कर पाई है। हालांकि हालिया मुक़ाबलों में PBKS ने आख़िरी पांच मैचों में से तीन मैच जीते हैं।
PBKS के प्लेइंग XII में हो सकता है बदलाव
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ पिछले मुकाबले में PBKS को उस समय बड़ा झटका लगा, जब लॉकी फ़र्ग्यूसन चोटिल होकर अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए। उनकी अनुपस्थिति का असर PBKS की गेंदबाज़ी पर साफ़ दिखा और उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा। अगर फ़र्ग्यूसन पूरी तरह से फ़िट नहीं होते हैं, तो टीम मैनेजमेंट उन्हें जोखिम में डालने के बजाय अफ़ग़ान ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई या भारतीय तेज़ गेंदबाज़ विजयकुमार वैशाख को मौक़ा दे सकता है।
संभावित प्लेइंग XII:
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, निहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉइनिस, शशांक सिंह, सुर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन/अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई/विजयकुमार वैशाख , युजवेंद्र चहलदूसरी ओर KKR आत्मविश्वास से भरी हुई नज़र आ रही है। टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ अपने पिछले मुक़ाबले में शानदार जीत दर्ज की थी। हालांकि मुल्लांपुर की पिच को देखते हुए टीम को संयोजन को लेकर एक अहम फ़ैसला लेना पड़ सकता है। ऐसे में स्पेंसर जॉनसन की गति और मोईन अली की स्पिन में से किसी एक को चुनना होगा।
संभावित प्लेइंग XII:
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी , वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमणदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन/मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती , वैभव अरोड़ा
PBKS vs KKR - कैसे होगी पिच ?
मुल्लांपुर स्थित न्यू पीसीए स्टेडियम की पिच T20 क्रिकेट में अब तक बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रही है, लेकिन यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना ज़्यादा फ़ायदेमंद साबित हुआ है। 2023 से अब तक इस मैदान पर खेले गए 16 मैचों में से 11 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। औसत पहला पारी स्कोर 176/6 रहा है, जबकि रन रेट 8.8 का रहा है। यहां 161 रन तक के स्कोर को भी डिफ़ेंड किया गया है, जबकि सबसे बड़ा सफल रन चेज़ 175 का रहा है। 200 से अधिक के स्कोर 15 मैचों में 4 बार बने हैं, और औसतन हर मैच में 14 छक्के लगते हैं।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं