मैच (24)
IPL (3)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

RCB के विस्फ़ोटक लाइन अप के सामने होगी GT के गेंदबाज़ों की कड़ी परीक्षा

मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज़, पिच परिस्‍थि‍ति और संभावित 12 पर एक नज़र

Virat Kohli and Rajat Patidar get ready for the game, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Chennai, March 28, 2025

RCB इस सीज़न पहली बार अपने होमग्राउंड पर मैच खेलेगी  •  BCCI

IPL 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। बेंगलुरु में होने वाले इस मुक़ाबले में RCB के विस्‍फ़ोटक लाइन अप के सामने GT के गेंदबाज़ों की कड़ी परीक्षा होगी। RCB ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं, तो वहीं GT एक मैच जीती और एक हारी है। तो चलिए इस मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज़, प‍िच पर‍िस्थिति और संभावित 12 पर एक नज़र डालते हैं।

टीम न्यूज़

RCB ने अभी तक अपने दोनों ही मुक़ाबले बेहद शानदार ढंग से जीते हैं। टीम एकजुट नज़र आ रही है, जो किसी भी टीम को चुनौती दे सकती है। मध्‍य क्रम में कप्‍तान रजत पाटीदार भी अच्‍छा कर रहे हैं, जबकि विराट कोहली भी अच्‍छी लय में नज़र आ रहे हैं। टीम के पास फ़‍िल सॉल्‍ट, लियम लिविंगस्‍टन और टिम डेविड जैसे तीन विस्‍फ़ोटक बल्‍लेबाज़ भी हैं जो बेंगलुरु की पिच पर धमाल मचा सकते हैं।
GT में बदलाव की संभावना बहुत कम है। उनके ओपनर साई सुदर्शन बेहद ही शानदार लय में चल रहे हैं। पिछले मैच में भी मुंबई इंडियंस के ख़‍िलाफ़ उन्‍होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। दूसरी ओर गेंदबाज़ी में भी टीम मोहम्‍मद सिराज और राशिद ख़ान के नेतृत्‍व में बहुत अच्‍छा कर रही है।

पिच परिस्‍थि‍ति

बेंगलुरु के स्‍टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्‍लेबाज़ी के मुफ़ीद रहती है। यहां पर गेंदबाज़ों की कड़ी परीक्षा ली जाती है। कई बड़े स्‍कोर यहां पर देखने को मिले हैं और इस मैच में भी टीम बड़े स्‍कोर की ओर देखेंगी। जहां तक मौसम की बात है तो बेंगलुरु में कब बारिश आ जाए इसका कुछ पता नहीं है, लेकिन अगर लगातार बारिश ना हो तो यहां का ड्रैनेज सिस्‍टम बहुत अच्‍छा है, ज‍िससे कुछ ही समय में मैच दोबारा से शुरू हो सकता है।

संभावित 12

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फ़‍िल साॅल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (कप्तान), शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख़ ख़ान, अरशद ख़ान, राशिद ख़ान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26