घर पर हार का पंजा रोकने PBKS के ख़िलाफ़ उतरेगी SRH
SRH ने अब तक पांच में से चार मुक़ाबले हारे हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
11-Apr-2025
IPL 2025 में शनिवार को दूसरा मुक़ाबला पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित XII और पिच रिपोर्ट पर एक नज़र डालते हैं।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
SRH लगातार चार हार के बाद अपने इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी और उसके पास अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का एडवांटेज भी होगा। SRH के संभावित XII में बदलाव की उम्मीद कम है लेकिन हर्षल पटेल अब तक इस टूर्नामेंट में ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। ऐसे में जयदेव उनादकट को SRH गेंदबाज़ी लाइन अप में जोड़ने का फ़ैसला कर सकती है।
सनराइज़र्स हैदराबाद संभावित XII : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, कामिंडू मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल/जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, ज़ीशान अंसारी
PBKS की बल्लेबाज़ों ने अब तक काफ़ी आक्रामक रवैया अपनाया है जिसकी एक बानगी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ देखने को मिली जब एक छोर से लगातार गिर रहे विकेट के बावजूद उन्होंने आक्रमण जारी रखा। हालांकि सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह और गेंदबाज़ी में युज़वेंद्र चहल अब तक ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं, ऐसे में PBKS उनसे भी जल्द लय में लौटने की उम्मीद करेगा।
पंजाब किंग्स संभावित XII : प्रियांश आर्य, प्रभसमिरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फ़र्ग्युसन, युजवेंद्र चहल
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद ने इस सीज़न अब तक तीन मैचों की मेज़बानी की है और उनका टोटल 286, 190 के बाद 152 तक जा पहुंचा है। मैच से एक दिन पहले हैदराबाद में बारिश के साथ-साथ तेज़ हवाएं भी चलीं। हालांकि अच्छी ख़बर यह है कि शनिवार की शाम बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। तापमान 30 डिग्री से कम रह सकता है, दोपहर में तापमान अधिकतम 36 डिग्री या उसके आसपास रहेगा।