मैच (8)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
Women's One-Day Cup (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

सूर्यकुमार, साई सुदर्शन और गिल IPL 2025 की ऑरेंज कैप तालिका में शीर्ष तीन में

पर्पल कैप तालिका में गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्‍णा इस सीज़न 20 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने

ESPNcricinfo स्‍टाफ़
07-May-2025 • 14 hrs ago
Suryakumar Yadav used the sweep to good effect again, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, IPL 2025, Hyderabad, April 23, 2025

Suryakumar Yadav ने हासिल किया नंबर एक स्‍थान  •  BCCI

गुजरात टाइटंस की मुंबई इंडियंस पर मंगलवार को मिली जीत के बाद IPL 2025 की ऑरेंज कैप तालिका पूरी तरह से बदल गई है। पर्पल कैप में हमें पहली बार इस सीज़न 20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने हैं। यहां एक नज़र डालते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली सोमवार के बाद ऑरेंज कैप तालिका में शीष्र पर थे और उनके क़रीबी विरोधी GT के बी साई सुदर्शन और MI के सूर्यकुमार यादव थे। ये दोनों ही मंगलवार को एक्‍शन में थे। बदलाव की उम्‍मीद थी और ऐसा हुआ भी।
GT के द्वारा पहले बल्‍लेबाज़ी के बुलावे के बाद सूर्यकुमार ने 24 गेंद में 35 रन बनाकर इस सीज़न 510 का आंकड़ा छुआ। वह कोहली के 505 रन से आगे निकल गए थे और नंबर एक साई सुदर्शन को कोहली से आगे निकलने के लिए दो रन और सूर्यकुमार से आगे निकलने को सात रन की दरकार थी। वह इस सीज़न दूसरी बार फेल हुए और केवल पांच रन बना सके लेकिन कोहली को पछाड़कर नंबर दो पर बने रहे। वह अब शीर्ष पर पहुंचने से एक रन दूर हैं।
लेकिन कोहली अब नंबर तीन पर भी नहीं हैं। शुभमन गिल ने 46 गेंद में 43 रन बनाए जिससे उनके अब 508 रन हो गए हैं और उन्‍होंने तीसरा स्‍थान हासिल कर लिया है।
कोहली अब चौथे नंबर पर हैं। GT के एक और बल्‍लेबाज़ जॉस बटलर शीर्ष पांच में चुनौती दे रहे हैं और 27 गेंद में 30 रन की पारी खेलकर इस सीज़न 500 रन बनाने वाले पांचवें बल्‍लेबाज़ बने।
प्रसिद्ध कृष्‍णा को मुंबई इंडियंस के ख़‍िलाफ़ एक विकेट मिला जिससे वह इस सीज़न 20 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं। जॉश हेज़लवुड 18 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि GT के ख़‍िलाफ़ 22 रन देकर दो विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्‍ट भी तालिका में दूसरे नंबर पर हैं।
उनसे पीछे दो गेंदबाज़ 16 विकेट के साथ हैं, जिनमें पंजाब किंग्‍स के अर्शदीप सिंह और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के नूर अहमद का नाम है। इसके बाद दो गेंदबाज़ 15 विकेट और छह गेंदबाज़ 14 विकेट पर हैं। एक अच्‍छा स्‍पेल इस तालिका में कई बदलाव ला सकता है।

IPL 2025 की अन्‍य तालिकाओं पर एक नज़र