मैच (5)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

LSG के मेंटॉर बने ज़हीर ख़ान

इससे पहले ज़हीर ख़ान मुंबई इंडियंस से लंबे समय तक जुड़े थे

Zaheer Khan at a Mumbai Indians Junior grassroots programme at Cross Maidan, Mumbai, February 3, 2020

हालांकि अभी यह तय नहीं है कि वह टीम के गेंदबाज़ी कोच भी बनेंगे  •  Annesha Ghosh/ESPNcricinfo

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मेंटॉर बनाया गया है। इससे पहले ज़हीर 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस (MI) से क्रिकेट निदेशक और फिर वैश्विक क्रिकेट विकास कार्यक्रम के प्रमुख के रूप में जुड़े थे।
खिलाड़ी के रूप में ज़हीर MI, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) से जुड़े थे, जहां उन्होंने 100 मैचों में 7.58 की इकॉनमी से 102 IPL विकेट लिए।
ESPNcricinfo ने इस बारे में पहले भी रिपोर्ट किया था कि LSG, ज़हीर को मेंटॉर के अलावा कुछ बड़ी भूमिकाएं भी भी देना चाहता है, जिसमें ऑफ़ सीज़न में स्काउटिंग टीम और खिलाड़ी विकास कार्यक्रम की बागडोर शामिल हो। वह आने वाली रिटेंशन और बड़ी नीलामी प्रक्रिया में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।
LSG को अभी गेंदबाज़ी कोच की भी ज़रूरत है, क्योंकि मोर्ने मोर्केल अब भारतीय टीम के गेंदबाज़ी कोच बन चुके हैं। यह साफ़ नहीं हुआ है कि ज़हीर मेंटॉर के अलावा गेंदबाज़ी कोच भी बनेंगे।
फ़िलहाल टीम के पास जस्टिन लैंगर के रूप में मुख्य कोच और लांस क्लूज़नर और ऐडम वोजेस के रूप में दो सहायक कोच मौज़ूद हैं।