आयरलैंड में हार्दिक करेंगे टीम इंडिया की अगुआई
टी20 टीम में सैमसन और सूर्यकुमार की वापसी
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
15-Jun-2022
हार्दिक पंड्या ने हाल ही में गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल ख़िताब जीता था • BCCI
आयरलैंड में होने वाले दो टी20 मैचों के लिए हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। उन्हें आईपीएल में गुजरात टाइटंस को ख़िताब जिताने का ईनाम मिला है। भुवनेश्वर कुमार भारतीय दल के उपकप्तान होंगे।
इस टीम में राहुल त्रिपाठी को भी जगह मिली है, जिन्होंने हालिया आईपीएल सीज़न में 37.54 के औसत और 158.23 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाया था। टीम में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की भी वापसी हुई है। सूर्यकुमार चोट के कारण टीम में नहीं थे, जबकि सैमसन को बाहर किया गया था।
ESPNcricinfo Ltd
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ का में खेल रहे कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भारत की टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे, इसलिए उन्हें टी20 टीम में नहीं रखा गया है। इस टीम के साथ वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच के रूप में जाएंगे। साईराज बहुतुले टीम के गेंदबाज़ी और सितांशु कोटक टीम के बल्लेबाज़ी कोच होंगे।
स्टीवन डोहनी शानदार फ़ॉर्म में हैं•Sportsfile via Getty Images
वहीं आयरिश टीम की बात की जाए तो चयनकर्ताओं ने दो नए खिलाड़ियों स्टीवन डोहनी और कोनोर ऑल्फ़र्ट को जगह दी है।
ESPNcricinfo Ltd
डोहनी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ हैं, जो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। उन्होंने आयरलैंड के इंटर-प्रोविंसियल टी20 टूर्नामेंट में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के लिए चार पारियों में 52.66 के औसत और 126.40 के औसत से सर्वाधिक 158 रन बनाए हैं। वहीं तेज़ गेंदबाज़ ऑल्फ़र्ट ने इस सीज़न वॉरियर्स के लिए चार मैचों में 7.66 की इकॉनमी से छह विकेट लिए हैं। टीम में सिमी सिंह को जगह नहीं मिली है।