मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

2025 सीज़न में लैंकशायर के लिए खेल सकते हैं एंडरसन

पिछले साल टेस्‍ट से संन्‍यास के बाद इंग्‍लैंड के दिग्‍गज गेंदबाज़ क्‍लब के साथ तीनों प्रारूपों के करार के लिए तैयार

James Anderson has his eyes locked on the ball, Hamilton, December 13, 2024

James Anderson पेशेवर क्रिकेट में आख़‍िरी सीज़न खेलने को तैयार  •  Getty Images

अगले सीज़न डिवीजन टू काउंटी चैंपियनशिप के लिए जेम्‍स एंडरसन पेशेवर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने खु़लासा किया कि उनकी तीनों प्रारूपों में वापसी के लिए लैंकशायर के साथ बातचीत चल रही है।
जुलाई 2024 में लॉर्ड्स में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ एंडरसन ने 188वां और अपने करियर का आख़‍िरी टेस्‍ट खेला था। उन्‍होंने 21 सालों तक इंग्‍लैंड के लिए खेलते हुए 26.45 की औसत से 704 विकेट लिए और तब से वह पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं।
हालांकि दिसंबर में हुई IPL नीलामी में खु़द को रखकर उन्‍होंने दिखाया कि उनका काम अभी ख़त्‍म नहीं हुआ है। वह उस नीलामी में बिके नहीं थे और इंग्लैंड के टेस्ट गेंदबाज़ी कोच के रूप में अपनी भूमिका के दौरान वे फ़‍िट बने रहे, नियमित रूप से नेट पर अभ्यास करने के साथ-साथ टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोचों के साथ भी काम किया।
टेलीग्राफ़ की मानें तो उन्‍होंने लैंकशायर के साथ कम से कम एक फ़ाइनल सीज़न खेलने का वादा किया है। क्‍लब ने उनको उनके करियर में पहली बार साइन किया था जब वह बेहद युवा था और इसी क्‍लब के लिए उन्‍होंने 2002 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्‍यू किया।
लैंकशायर पिछले सत्र में काउंटी चैंपियनशिप शीर्ष पर नहीं रह सकी, लेकिन एंडरसन ने जून में साउथपोर्ट में नॉटिंघमशायर के ख़‍िलाफ़ अपने एकमात्र मैच में 35 रन देकर सात विकेट लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी स्थायी क्षमता का प्रदर्शन किया था।
उनके 2025 सत्र की शुरुआत से उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिसमें 4 से 7 अप्रैल तक लैंकशायर के लिए मिडिलसेक्स के ख़‍िलाफ़ लॉर्ड्स में वापसी करेंगे और इस दौरान वह अपनी कोचिंग की भूमिका भी जारी रख सकते हैं। मई में ज़‍िम्बाब्वे के ख़‍िलाफ़ एकमात्र मैच से पहले वह पांच मैचों में खेल सकते हैं।
एंडरसन की वापसी को उनके बढ़ते मीडिया कर्तव्यों के साथ जोड़ना होगा, जबकि लैंकशायर को एक दशक से अधिक समय में पहली बार उन्हें वेतन भी देना होगा, क्योंकि अब वह ECB के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी नहीं हैं।
लैंकशायर का पहला घरेलू मैच चैंपियनशिप के दूसरे दौर में ओल्ड ट्रैफ़र्ड में नॉर्थेंटनशायर के ख़‍िलाफ़ होगा, जो 11 अप्रैल से शुरू होगा।
वह लैंकशायर की सफ़ेद गेंद टीम में भी शामिल हो सकते हैं, हालांकि उन्होंने एक दशक से ज़्यादा समय से टी20 क्रिकेट का कोई भी प्रारूप नहीं खेला है। इस प्रारूप में उनका आखिरी मैच 2014 में टी20 ब्लास्ट फ़ाइनल में आया था, जहां लैंकशायर चार रन से हारी थी।