मैच (17)
CPL 2024 (2)
ENG v AUS (1)
AFG vs NZ (1)
IRE Women vs ENG Wome (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
SA v SL [A-Team] (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ख़बरें

विलियमसन ने वनडे विश्व कप खेलने की उम्मीदों को नहीं छोड़ा है

आईपीएल में लगी चोट के बाद फ़िलहाल रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं कीवी कप्तान

रॉयटर्स
26-Jun-2023
Kane Williamson had to be helped off after falling awkwardly on his right leg and damaging his knee, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, IPL 2023, Ahmedabad, March 31, 2023

आईपीएल 2023 में चोट लगने के बाद विलियमसन ऐक्शन से बाहर हैं  •  Associated Press

चोट के कारण क्रिकेट ऐक्शन से बाहर चल रहे न्यूज़ीलैंड के सीमित ओवर के कप्तान केन विलियमसन ने वनडे विश्व कप खेलने की उम्मीदों को अभी छोड़ा नहीं है। घुटने की चोट से उबर रहे विलियमसन ने कहा वह सप्ताह-दर-सप्ताह अपनी चोट का आंकलन करेंगे और अंत में कोई फ़ैसला लेंगे। फ़िलहाल उन्होंने रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के तहत जिम और फ़िज़ियो ट्रेनिंग शुरू कर दिया है।
आईपीएल 2023 के दौरान विलियमसन चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ शुरुआती मैच में बाउंड्री पर फ़ील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद से उनकी सर्जरी हुई है।
सोमवार को न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं सप्ताह-दर-सप्ताह अपनी चोट का आंकलन कर रहा हूं। मुझे कभी भी इतनी बड़ी चोट नहीं लगी थी, इसलिए मुझे इसके बारे में कुछ अनुमान नहीं था। हालांकि जैसे-जैसे मैं इस चोट के बारे में सुनता गया, उससे मुझे पता लग गया है कि इससे उबरने के लिए मुझे सामान्य से अधिक समय लगेगा। यह मेरे लिए संभवतः थोड़ा कठिन भी था। लेकिन रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में जैसे-जैसे मैं छोटे-छोटे लक्ष्य पाते जा रहा हूं, उससे मुझे अच्छा लग रहा है।"
2015 और 2019 के विश्व कप में न्यूज़ीलैंड को फ़ाइनल तक पहुंचाने में विलियमसन का अहम योगदान रहा था। 32 साल के कीवी कप्तान ने अब तक 48 की औसत से 6554 वनडे रन बनाए हैं। इस साल का वनडे विश्व कप अक्तूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है।